Mumbai Local Train Accident: मुंबई में बड़ा हादसा, पटरी से उतरी लोकल ट्रेन की बोगी

Mumbai Train Accident: महाराष्ट्र के मुंबई में लोकल ट्रेन हादसे का शिकार, CSMT स्टेशन पर ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Mumbai Local Train Derails

Mumbai News In Hindi( Photo Credit : Twitter )

Mumbai Local Train Derail: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है. सीएसएमटी स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन की बोगी पटरी से उतर गई. हादसे के बाद हड़कंप मच गया और इसकी वजह से हार्बर लाइन पूरी तरह प्रभावित हो गई है. ऐसे में दफ्तर या काम पर आने जाने वालों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. सीआर प्रवक्ता की मानें तो हादसा सुबह 11.35 बजे हुआ. 

Advertisment

पनवेल से सीएसएमटी जा रही थी ट्रेन
मिली जानकारी के मुताबिक लोकस ट्रेन पनवेल से सीएसएमटी की ओर जा रही थी. सीएसएमटी पहुंचते ही प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक बोगी पटरी से उतर गई. गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. अधिकारियों के मुताबिक किसी को कोई चोट नहीं आई है. सीआर की ओर से कहा गया कि सीएसएमटी की ओर जाने वाली सभी लोकल ट्रेनें अब सिर्फ मस्जिद स्टेशन तक ही यात्रा करेंगी. 

यह भी पढ़ें - 'भारत का भविष्य तय करेगा 2024 का चुनाव', कर्नाटक के बागलकोट में बोले PM मोदी

हार्बर लाइन पर यातायात प्रभावित
लोकल ट्रेन को मुंबई में लाइफ लाइन कहा जाता है. कुछ देर के लिए भी ट्रेनें बंद हो जाएं तो लोगों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है. इस  हादसे की वजह से भी हार्बर लाइन काफी प्रभावित हुई है. सीएसएमटी पर काम बहाली तक हार्बल लाइन पर सेवाएं बाधित हो रही हैं यहां ट्रेन वडाला औऱ मस्जिद स्टेशनों तक ही संचालित की जा रही हैं. 

ऐसे में लोगों को अन्य विकल्पों के जरिए अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है. इसके साथ ही समीप के स्टेशन तक पहुंचने और वैकल्पिक सड़क परिवहन की वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है. 

यह भी पढ़ें - BJP नेता पर हमले के बाद बंगाल में तनाव, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया बंद का आह्वान

Source : News Nation Bureau

Mumbai Local Train News Mumbai Local Train Accident Mumbai Local Train Derails CSMT Station Mumbai News In Hindi
      
Advertisment