/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/29/pm-modi-in-bagalkote-karnataka-39.jpg)
PM Modi in Bagalkote, Karnataka( Photo Credit : PM Modi YouTube)
PM Modi Rally in Bagalkote: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जकमक रैलियां कर रहे हैं. सोमवार को पीएम मोदी ने कर्नाटक के बागलकोट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश की तरक्की के लिए दिन रात काम करना पड़ता है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहां भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा. ये चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है. ये चुनाव आत्मनिर्भर भारत की सिद्धि का चुनाव है. हमारा संकल्प है कि आने वाले कुछ सालों में भारत विश्व की टॉप थ्री इकॉनोमी बने.
ये भी पढ़ें:
भारत को बनाएंगे मैन्युफैक्चरिंग हब- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएंगे. हम भारत को स्किल सेंटर बनाएंगे. ये संकल्प वैकेशन गुजारने वाले पूरा नहीं कर सकते, मौज मस्ती में जिंदगी गुजारने वाले ये काम पूरा नहीं कर सकते. इसके लिए तो विजन चाहिए और विजन के लिए जिंदगी चाहिए खपाने के लिए. जब विजन के लिए जीवन खपाते हैं और जब एक लक्ष्य को लेकर 24वाई7 दिन रात काम करते हैं तब जाकर के संकल्प सिद्ध होते हैं. इसलिए मोदी का विजन भी क्लियर हैं और मोदी का जीवन भी 24 वाइ7 फॉर 2047.
कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, जिस कांग्रेस का एक मात्र काम सरकार में रहते हुए देश को लूटना है, उसे क्या आप इतने बड़े देश की जिम्मेदारी दे सकते हैं? पीएम मोदी ने जनसभा से पूरा कि जिस कांग्रेस का इतिहास देश को लूटने का रहा है क्या ऐसी कांग्रेस के हाथ में अब हम इतना बड़ा देश दे सकते हैं क्या? कांग्रेस ने 60 साल के अपने शासन में जो उनकी पहचान बनी है वो उनके पापों के कारण बनी है. कांग्रेस पार्टी ने यहां कर्नाटक को भी अपनी लूट का एटीएम बना दिया है.
ये भी पढ़ें: BJP नेता पर हमले के बाद बंगाल में तनाव, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया बंद का आह्वान
'कांग्रेस ने कर्नाटक का सरकारी खजाना खाली किया'
पीएम ने कहा कि इतने कम समय में ही इन लोगों ने कर्नाटक का सरकारी खजाना खाली कर दिया. हालत ये हो गई है कि विधायकों मिलने वाली विधायक निधि का पैसा तक समय से नहीं मिल पा रहा है. यहां के सरकारी कर्मचारी मैं आपको अंदर की बात बताता हूं, क्योंकि भारत सरकार के पास इनकी अंदरूनी जानकारियां होती हैं. मैं आपको चेतावनी और चौकाना चाहता हूं कि वो दिन दूर नहीं है जब कर्नाटक सरकार यहां के सरकारी मुलाजिमों को पैमेंट तक नहीं दे पाएगी. आपके बच्चे भूखे मर जाएं, ऐसे स्थिति ये लोग पैदा करके रखेंगे.
मोदी ने बदहाली में जीवन जी रहे लोगों की चिंता की- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने कर्नाटक और उस क्षेत्र के लिए कितना काम किया ये भी आपके सामने है. हमारी सरकार कर्नाटक में कई एयरपोर्ट बना रही है. इनमें से एक बीजापुर में भी तैयार हो रहा है. भागलपुर रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन के रूप में डेवलप किया जा रहा है, भागलपुर से गुजर रहे नेशनल हाईवे को भी चौड़ा किया जा रहा है. इससे बादामी पट्टदकल और आईहोले जैसे ऐतिहासिक स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. पीएम ने कहा कि पिछले दस वर्षों में मोदी ने उस वर्ग की चिंता की है जिसे कांग्रेस ने बदहाली का जीवन जीने को मजबूर कर दिया.
पीएम ने कहा कि आज ये लोग बयान देते हैं और पता नहीं क्या क्या बोलते हैं ये कहते हैं एक झटके में गरीबी मिटा देंगे. पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल हो गए आप कुछ नहीं कर पाए तो क्यों ऐसे दावे मार रहे हो. इनकी कई पीढ़ियां इस बात की गवाह हैं कि इनकी मानसिकता क्या रही है. करोड़ों परिवार इस देश में जीवन की मूलभूत जरूरतों से वंचित रहे, उनके दुख और उनती तकलीफ से कांग्रेस और उसके साथियों का कोई वास्ता नहीं था, मोदी के आने से पहले हमारे देश में 18 हजार गांव ऐसे थे जहां बिजली का खंभा भी नहीं पहुंचा था.