रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले में NCB की बड़ी कार्रवाई, मुंबई के कई इलाकों में रेड

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी की टीमें मुम्बई के कई इलाकों में छापेमारी कर रही हैं. एनसीबी की टीम ड्रग सप्लायर करमजीत और सूर्यदीप के निशानदेही के बाद रेड करने पहुंची हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Rhea chakraborty

रिया चक्रवर्ती( Photo Credit : फाइल फोटो)

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी की टीमें मुम्बई के कई इलाकों में छापेमारी कर रही हैं. एनसीबी की टीम ड्रग सप्लायर करमजीत और सूर्यदीप के निशानदेही के बाद रेड करने पहुंची हैं. जानकारी के मुताबिक मुंबई के अंधेरी, बांद्रा और जुहू इलाके में एक साथ छापेमारी चल रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः रिया केस में मीडिया रिपोर्टिंग को लेकर रकुलप्रीत पहुंची दिल्ली हाईकोर्ट

एनसीबी अब तक इस मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सेमुअल रिमांडा सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पूछताछ में उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इनसे पूछताछ के बाद बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन का खुलासा हुआ है. रिया ने पूछताछ में सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह सहित कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी का नाम लिया था. एनसीबी की रडार पर 25 से अधिक बॉलीवुड सेलेब्स हैं.

यह भी पढ़ेंः सुशांत की हत्या या आत्महत्या? अगले 24 घंटे में खुलेगा राज

अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को उन बड़े ड्रग पैडलर्स की तलाश है जो रिया, सारा को ड्रग्स देते थे. रिया चक्रवर्ती के ज्यादातर सम्पर्क के पैडर्ल्स गिरफ्तार हो चुके हैं. अब बारी है सारा अली खान (Sara Ali Khan) के ड्रग पैडलर की गिरफ्तारी होने की है. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत केस की छानबीन में ईडी, सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो  लगी हुई हैं. इस मामले की हर ऐंगल से जांच की जा रही है जिसमें अब कई बड़े सेलेब्स के नाम भी सामने आ रहे हैं.  

Source : News Nation Bureau

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput ncb rhea-chakraborty एनसीबी रिया चक्रवर्ती
      
Advertisment