Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों से बाहर आने के लिए दिखाना पड़ता है ID कार्ड, नहीं तो हो सकती है दिक्कत
गाजा के कैथोलिक चर्च पर हमले में 3 की मौत, इजरायल ने जताया खेद; पोप और संयुक्त राष्ट्र ने भी की निंदा
मुंबई : बांद्रा पूर्व में ढही तीन मंजिला चॉल, 7 लोग घायल, रेस्क्यू जारी
Khabar Unique: इस राष्ट्रपति की कार में डाला पानी मिला हुआ पेट्रोल, बीच रास्ते में बंद हो गई, फिर प्राइवेट टैक्सी से की यात्रा
ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट, टीम के एक सदस्य ने बताया चौथे टेस्ट में खेलने उतरेंगे या नहीं
School Bomb Threats: दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज
Sawan Pradosh Vrat 2025: सावन का प्रदोष व्रत कब है? जानिए पूजा करने का सही मुहूर्त और योग
‘देवी चौधुरानी’ सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा, इसका हिस्सा होने पर गर्व: प्रसेनजीत चटर्जी

Lockdown 4: उद्धव सरकार ने नए गाइडलाइंस जारी किए, जानें महाराष्ट्र में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

उद्धव सरकार ने महाराष्ट्र में दो जोन बनाया है. एक रेड जोन और दूसरा नॉन रेड जोन. रेड जोन में बेहद जरूरी सुविधा ही मिल पाएगी.

उद्धव सरकार ने महाराष्ट्र में दो जोन बनाया है. एक रेड जोन और दूसरा नॉन रेड जोन. रेड जोन में बेहद जरूरी सुविधा ही मिल पाएगी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Lockdown

महाराष्ट्र में नए गाइडलाइंस जारी, जानें क्या खुलेगा और क्या होगा बंद( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच पूरे देश भर में लॉकडाउन को आगे 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. लेकिन इस बार लॉकडाउन 4 (Lockdown 4) में कई तरह की राहत दी गई है. केंद्र सरकार के बाद अब राज्य भी अपने -अपने स्तर पर नए गाइडलाइंस जारी कर रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार ने भी संशोधित गाइडलाइंस जारी की है.

Advertisment

उद्धव सरकार (Uddhav Government) ने महाराष्ट्र में दो जोन बनाया है. एक रेड जोन और दूसरा नॉन रेड जोन. रेड जोन में बेहद जरूरी सुविधा ही मिल पाएगी. मसलन मेडिकल सर्विस, आरटीओ और रजिस्ट्री कार्यालय शुरू करने की परमिशन दी गई है. लेकिन वहां कर्मचारी सीमित होंगे. वहीं नॉन रेड जोन में दुकानें 9-5 खुलेंगी. मुंबई महानगर पालिका समेत एमएमआर रीजन की सभी महानगर पालिका रेड जोन में हैं.

महाराष्ट्र सरकार की संशोधित गाइडलाइंस 22 मई से लागू होगी. चलिए बताएं है इस गाइडलाइंस की कुछ और खास बातें.

1.शराब की होम डिलीवरी की जाएगी.
2. एग्जाम पेपर्स की जांच के लिए 5 प्रतिशत कर्मचारी कार्यालय में मौजूद रहेंगे.
3. होटल, मॉल, प्रार्थना स्थल, मेट्रो सेवा बंद रहेंगी.
4. स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. डिजिटिल पढ़ाई कराने के आदेश.
5. अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा बंद रहेगी.
6. आरटीओ और घरों के रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे.
7. रेड जोन में टैक्सी और ऑटो सेवा बंद रहेंगी.
8. कंटेनमेंट जोन में अतिमहत्वपूर्ण सेवाओं के अलावा सभी सेवाएं बंद रहेंगी.
9.सभी सिनेमा हॉल्स, शॉपिंग मॉल्स, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिअटर, बार और ऑडिटोरिम, असेंबली हॉल जैसी सभी जगहें अग्रिम आदेशों तक के लिए बंद रहेंगी.
10.चार पहिया वाहनों में एक ड्राइवर के साथ-साथ दो लोगों को ही परमिशन है. दोपहिया वाहन में सिर्फ एक व्यक्ति ही मान्य है.

इसे भी पढ़ें:Amphan Cyclone: बंगाल में एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

बता दें कि इस बार केंद्र सरकार ने राज्यों को कई अधिकार दिए हैं. जोन अब राज्य सरकारें तय करेंगी. कोरोना से कैसे निपटा जाए ये भी खुद ही तय करेंगे. इसके साथ ही उन्हें सीमा खुलने का अधिकार दिया गा है. वो तय करेंगे कि उनके सीमा में कोई दूसरे प्रदेश का वाहन या यात्री आ सकते हैं या नहीं.

और पढ़ें: प्रियंका गांधी की बस पॉलिटिक्स से यूपी में बदल सकती हैं पक्ष-विपक्ष का सीन

बता दें कि महाराष्ट्र में 35 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 2 हजार केस सामने आए हैं. जबकि अबतक 1200 लोगों की मौत हो चुकी है.

Source : News Nation Bureau

coronavirus Lockdown 4 Uddhav thckeray Maharashtra guidelines
      
Advertisment