पेशाब करने से रोकने पर हो गई फायरिंग, जमकर हुए पथराव, महिला की मौत

Pune Crime News: किसी ने नहीं सोचा होगा कि पेशाब करने से रोकने पर कोई किसी की जान ले सकता है. लेकिन पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पेशाब करने से रोकना एक परिवार को भारी पड़ गया. इस घटना में जमकर पथराव हुआ और गोली चली.

Pune Crime News: किसी ने नहीं सोचा होगा कि पेशाब करने से रोकने पर कोई किसी की जान ले सकता है. लेकिन पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पेशाब करने से रोकना एक परिवार को भारी पड़ गया. इस घटना में जमकर पथराव हुआ और गोली चली.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Pune crime news

Pune crime news Photograph: (social)

Pune Crime News: महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां महज पेशाब करने से मना करने पर ऐसा विवाद खड़ा हुआ कि इसमें एक महिला की जान चली गई. पूरा मामला लोनी कालभोर का है. मृतक महिला की पहचान शीतल अक्षय चव्हाण के रूप में हुई है. घटना 27 दिसंबर 2024 को घटी थी जिसमें गंभीर रूप से घायल शीतल की बुधवार को मौत हो गई थी. इसके बाद शीतल के पति अक्षय ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 

Advertisment

ये है पूरा मामला 

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि पुणे- सोलापुर हाईवे पर थेउर इलाके में एक होटल है. यहां अक्षय चव्हाण, अपनी पत्नी शीतल चव्हाण और परिवार के साथ इस होटल के बगल की खुली जगह में रहते हैं. अक्षय उसी जगह पर एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. यहीं पर 27 दिसंबर 2024 की सुबह कार से छह- सात युवक उतरे और खुली जगह पर पेशाब करने लगे.

इलाज के दौरान तोड़ा दम

इसपर अक्षय चव्हाण ने उन्हें टोका तो इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. आरोपियों ने चव्हाण परिवार पर पथराव शुरू कर दिया. इतने में एक ने पिस्तौल निकाली और हवा में गोली फायर कर दी. वहीं इस पथराव में शीतल चव्हाण गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें आनन फानन में तुरंत नजदीकी एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन बीते बुधवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. 

यह भी पढ़ें: फिर एक साथ आ सकते हैं शरद-अजित, चाचा भतीजे के बीच मिट जाएंगी दूरियां!

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इधर, शीतल की मौत की खबर सुनने के बाद उनके परिजनों के बीच मातम पसर गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. इसके बाद उनके पति अक्षय चव्हाण ने नजदीकी थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस इस वारदात में शामिल अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन अन्य अभी उनकी गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें- बिहार की राजनीति में अजब-गजब खेल, लालू करेंगे स्वागत तो तेजस्वी ने किया दरवाजा बंद

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Maharashtra News in hindi Pune news in hindi pune crime news Maharashtra Crime News Pune state news state News in Hindi
      
Advertisment