Nitish Kumar Will Join INDIA Alliance: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से चर्चा में है. सीएम नीतीश को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. नए साल के स्वागत के साथ ही इस बात ने जोर पकड़ लिया है कि इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार फिर से पार्टी बदल सकते हैं. हालांकि, इस पर अब तक नीतीश कुमार का कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन प्रदेश की बड़ी पार्टी आरजेडी से सीएम नीतीश को लेकर अलग-अलग बयान सामने आए हैं.
नीतीश कुमार का स्वागत है- लालू
दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बड़ा बयान दे दिया है. लालू यादव से जब पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार के साथ उनकी पार्टी दोबारा गठबंधन करेंगे, तो इस पर जबाव देते हुए लालू ने कहा कि उनके दरवाजे नीतीश और जनता के लिए खुले हुए हैं. नीतीश साथ आकर काम करें, कोई दिक्कत नहीं है. वह नीतीश का स्वागत करेंगे. लालू यादव के इस बयान के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि क्या विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से नीतीश कुमार पलटी मार सकते हैं?
यह भी पढ़ें- झारखंड के बाद बिहार में चलेगा हेमंत सोरेन का जादू! बिहार में इतने सीटों पर JMM लड़ेगी चुनाव
20 साल बाद फसल खराब हो जाती है- तेजस्वी
दूसरी तरफ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को लेकर अपने पिता से अलग बयान दिया है. तेजस्वी बार-बार इस सवाल का एक ही जवाब दे रहे हैं कि अब वह कभी भी नीतीश कुमार के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. नीतीश कुमार के लिए दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो चुका है. इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि 20 साल तक एक ही फसल लगता है तो वह खराब हो जाता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बाप-बेटे में नीतीश कुमार को लेकर दिए गए अलग-अलग बयान का क्या असर पड़ता है.
जेपी नड्डा से बिना मिले वापस लौटे नीतीश कुमार
दरअसल, हाल ही में नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा से होने वाली थी, लेकिन मंगलवार की जगह नीतीश नड्डा से बिना मिले पटना वापस लौट आए. अब इस घटना के बाद सियासी गलियारों में नीतीश कुमार की नाराजगी और एक बार फिर से एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने की बात तेज हो चुकी है.