Hemant Soren In Bihar Election 2025: बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर अभी से सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. कोई भी पार्टी किसी भी मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाने का मौका नहीं छोड़ रही है. एक तरफ नीतीश सरकार जहां नौकरी और बेरोजगारी के दम पर चुनाव में उतरने को तैयार है तो दूसरी तरफ विपक्ष प्रदेश में बढ़ते अपराध और बीपीएससी परीक्षा को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है.
बिहार चुनाव में सोरेन की एंट्री
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी जुबानी बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भी एंट्री हो चुकी है. नवंबर महीने में ही झारखंड का विधानसभा चुनाव हुआ है. प्रदेश के कुल 81 सीटों पर इंडिया एलायंस की सरकार ने 56 सीटों पर जीत हासिल की. सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में एनडीए के खिलाफ इंडिया एलायंस ने उम्मीद से भी अच्छा प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- Bihar Train Timetable Change: नए साल में कर रहे हैं यात्रा तो ध्यान दें, बदल चुका है राजधानी समेत कई ट्रेनों का समय
बिहार-झारखंड सीमावर्ती इलाके में लड़ेगी चुनाव
वहीं, अब सोरेन पड़ोसी राज्य बिहार में भी अपना जादू चलाने को तैयार है. JMM ने बिहार विधानसभा चुनाव में 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. जेएमएम का कहना है कि बिहार-झारखंड सीमावर्ती इलाके में उनकी पार्टी काफी मजबूत है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पटना में मनाना है नये साल का जश्न तो इन बातों का रखें खास ख्याल, प्रशासन ने किया है ये बड़ा बदलाव
इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेएमएम!
सूत्रों की मानें तो जेएमएम जिन 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा पेश कर रही है. वो सीटें हैं- मनिहारी, तारापुर, बांका, रुपौली, झाझा, कटोरिया, ठाकुरगंज, पीरपैंती, बनमनखी, चकाई और जमालपुर. खैर, अभी इंडिया एलायंस के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. अभी सीटों का फॉर्मूला तय करने में समय है. जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि जेएमएम को कितनी सीटें दी गई है. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. इंडिया एलायंस की तरफ से तेजस्वी यादव सीएम चेहरा होंगे तो एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लडे़गी.