Bihar News: पटना में मनाना है नये साल का जश्न तो इन बातों का रखें खास ख्याल, प्रशासन ने किया है ये बड़ा बदलाव

Patna News: पटना में नए साल के माहौल को देख दो दिन के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्थाओं में बदलाव किये हैं. इसे देखते हुए पार्किंग और कई रूट डाइवर्ट कर दिये गए हैं.

Patna News: पटना में नए साल के माहौल को देख दो दिन के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्थाओं में बदलाव किये हैं. इसे देखते हुए पार्किंग और कई रूट डाइवर्ट कर दिये गए हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar New Year celebration

Bihar traffic rule changed Photograph: (social media )

Bihar News: पटना में अगर आप नया साल मनाने के मूड में हैं तो ये सूचना आपके लिए बेहद जरूरी है. यहां 31 दिसंबर की रात से पूरी 1 जनवरी 2025 तक पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक व्यवस्थाओं में बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. हर साल 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पटना के प्रमुख स्थानों पर भारी मजमा इकट्ठा होता है. इनमें शहर के सिटी सेंटर मॉल, संजय गांधी जैविक उद्यान, इको पार्क, कुम्हरार पार्क, पंचमुखी हनुमान मंदिर, महावीर मंदिर, चिल्ड्रन पार्क जैसे इलाके प्रमुख हैं. 

Advertisment

ऐसी है पार्किंग की व्यवस्था

शहर में ट्रैफिक जाम न लगे इसलिए प्रशासन ने पार्किंग के लिए व्यवस्थाएं की हैं. अगर आप बेली रोड स्थित बिहार म्यूजियम आते हैं तो म्यूजियम के ऑपोजिट वाले लेन में अपनी गाड़ियों को पार्क कर सकते हैं. सिटी सेंटर मॉल जाने वाले लोगों को गांधी मैदान में अपनी गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा दी है. इसके अलावा-

  • तारामंडल और इस्कॉन मंदिर जाने वाले लोग मिलर स्कूल के ग्राउंड में पार्किंग कर सकते हैं
  • वीरचंद पटेल मार्ग के सर्विस लेन के दोनों फ्लैंक पर पार्किंग व्यवस्था रखी है.
  • महावीर मंदिर जाने वाले लोग बुद्ध स्मृति पार्क के मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा है.
  • जीपीओ गोलंबर से पश्चिम आर ब्लॉक चौराहे पर पार्किंग व्यवस्था है.
  • राजधानी वाटिका में आने वाले लोग अटल पथ के एक लेन के दोनों फ्लैंक में गाड़ियां पार्क करें.
  • चिड़ियाघर जाने वाले लोग वेटनरी कॉलेज के खाली मैदान में अपनी गाड़ियों को पार्क कर सकते हैं
  • कुम्हरार पार्क के पास सड़क के दोनों किनारे कच्ची फ्लैंक में वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी.

यह भी पढ़ें- UP Police New Year Guidelines: नए साल में यूपी पुलिस सख्त, एक गलती और हो जाएगी जेल!

इन जगहों पर हुआ डाइवर्जन

इसके अलावा आपको कुछ बातों का भी खास ख्याल रखना होगा. यहां बुद्धमार्ग में अगर गाड़ियों का लोड बढ़ता है तो आपके वाहनों को डाइवर्ट कर दिया जायेगा. पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने लोगों से अपील की है कि ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का जरूर पालन करना होगा. उनसे बहसबाजी करने की जरूरत नहीं है. ग्राउंड की स्थिति को देखते हुए कुछ मार्गों पर रूट को डाइवर्ट किया जा सकता है. ऐसे में सभी निर्देशों का पालन करते हुए नए साल का आराम से जश्न मनाएं.

यह भी पढ़ें: Bihar Train Timetable Change: नए साल में कर रहे हैं यात्रा तो ध्यान दें, बदल चुका है राजधानी समेत कई ट्रेनों का समय

Bihar News Bihar bihar-news-in-hindi Patna Latest Bihar News in Hindi Patna News In Hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment