Maharashtra: एक युवती को मैसेज करना युवक को पड़ा बहुत भारी, लड़की के बॉयफ्रेंड ने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी हत्या

Maharashtra: महाराष्ट्र से एक मर्डर की घटना सामने आई है. यहां एक छोटी की बात पर कुछ लड़कों ने एक युवक को इतना पीटा की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर…

Maharashtra: महाराष्ट्र से एक मर्डर की घटना सामने आई है. यहां एक छोटी की बात पर कुछ लड़कों ने एक युवक को इतना पीटा की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Maharashtra Palghar Muder Bf killed a man with friends over texting to lover

File Photo (NN)

महाराष्ट्र से हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक युवती को इंस्टाग्राम पर महिला को मैसेज करना एक युवक को महंगा पड़ गया. क्योंकि युवती के प्रेमी के अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक को इतना पीटा की युवक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक 24 साल का था. हत्या करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना मुंबई से सटे पालघर जिले की है.  

आक्रोश फैलने की वजह से पुलिस ने तैनात किया पुलिस बल

Advertisment

पुलिस ने कहा कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद से नालासोपारा (पूर्व) इलाके में आक्रोश फैल गया, जिससे तनाव पैदा हो गया है. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने एहतियातन पुलिस बल तैनात किया है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra: गणेशोत्सव पर कोकणवासियों को तोहफा, जल्द शुरू होगी मुंबई-विजयदुर्ग रो-रो सेवा

मृतक की पहचान आई सामने 

मृतक की पहचान हो गई है. मृतक मोरेगांव का रहने वाला था. उसका नाम प्रतीक वाघे है. पुलिस ने बताया कि रविवार रात साढ़े 11 बजे मोरेगांव झील के पास, युवती के बॉयफ्रेंड भूषण पाटिल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वाघे की कथित तौर पर मार-मारकर हत्या कर दी. 

ये भी पढ़ें: लिवर देकर भी नहीं बची पति की जान, पत्नी ने भी तोड़ा दम, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को भेजा नोटिस

दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी ने की हत्या

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पूरा विवाद प्रतीक के युवती को मैसेज करने के बाद से शुरू हुआ. इस वजह से युवती के प्रेमी और उसके दोस्तों ने मृतक पर हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि हमला अचानक नहीं हुआ था. ये योजनाबद्ध लग रहा था.

आरोपियों से पूछताछ जारी

पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में युवती के प्रेमी भूषण पाटिल और उसके दोस्तों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने कहा कि हत्या और आपराधिक साजिश की धाराएं आरोपियों के खिलाफ लगाई गई हैं. फिलहाल वे पुुलिस की हिरासत में हैं. घटना के बारे में पूरी डिटेल जानने के लिए पूछताछ की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: Mumbai Rain: मुंबई में बारिश के कहर से चिंतित BMC, डेंगू-मलेरिया और टाइफाइड रोकने के लिए उठाए ये कदम

Crime news maharashtra
Advertisment