Mumbai Rain: मुंबई में बारिश के कहर से चिंतित BMC, डेंगू-मलेरिया और टाइफाइड रोकने के लिए उठाए ये कदम

Mumbai Rain: मुंबई में बारिश ने हालात खराब कर दिए हैं. बीएमसी को इस वक्त सबसे ज्यादा चिंता मौसमी बीमारियों की है. मुंबई में मॉनसून के दौरान, डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां बढ़ जाती हैं.

Mumbai Rain: मुंबई में बारिश ने हालात खराब कर दिए हैं. बीएमसी को इस वक्त सबसे ज्यादा चिंता मौसमी बीमारियों की है. मुंबई में मॉनसून के दौरान, डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां बढ़ जाती हैं.

author-image
Pankaj R Mishra
New Update
BMC tensed due to heavy rain and its after effects Mumbai Rain news in hindi

Mumbai Rain (AI)

Mumbai Rain:बारिश से मायानगरी का हाल खराब हो गया है. मुंबई में मानसून के प्रभावों ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. मुंबई में बारिश और बाढ़ के बाद मानसून से जुड़ी बीमारियां फैलने की वजह से बीएमसी में चिंतित है. अब मुंबई के लोगों को इन बीमारियों से बचाने के लिए बीएमसी सड़क से लेकर अस्पतालों तक बड़ी तैयारियों के साथ मुहिम चला रही है. 

मुंबई को बीमारियों से बचाने के लिए डोर टू डोर कैंपेन

Advertisment

देश की आर्थिक राजधानी मायानगरी मुंबई में 16 अगस्त से 18 अगस्त तक हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर का चक्काजाम कर दिया था. जगह जगह पर सड़कें नदियों और तालाब का रूप ले चुकी थी. मुंबई में लगातार तीन दिन कहर बरपाने के बाद मानसून अब शांत हो चका है. मुंबई में बाढ़ जैसे हालातों के बाद अब डेंगू, मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों ने बीएमसी की चिंता बढ़ा दी है वहीं मुंबई में आने वाले दिनों में लेप्टोस्पायरोसिस जैसी खतरनाक बीमारियों के फैलने का संकट बन छा रहा है. लिहाजा बीएमसी बड़ी मुहिम के साथ डोर टू डोर जाकर लोगों को दवाईयां बांट रही है. बीएमसी ने झुग्गी बस्तियों में फोगिंग और सैनिटाइजेशन का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है.

अस्पताल में बनाए गए स्पेशल वॉर्ड

मानसून शुरू होते ही मुंबई में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, जैसी बीमारियों के मामले बढ़ने लग जाते हैं. मरीजों की पिछले कुछ दिनों की बारिश के कारण संख्या में अचानक उछाल आ गया है, जिस वजह से बीएमसी के अस्पतालों में मानसून वार्ड बनाए गए हैं. मुंबई के राजावाड़ी अस्पताल की डॉ. शीतल शिंदे ने बताया की मुंबई में बीएमसी ने मौसमी बीमारियों से लड़ने के लिए काफी पहले तैयारियां शुरू कर दी थी.राजावाड़ी अस्पताल में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग मानसून वार्ड बनाये गए हैं. लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह से मानसून ने मुंबई में हाहाकार मचाया था तब से मौसमी मरीजों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ी है जिसके बाद अस्पताल में व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. 

मुंबई पर Rat Fever का खतरा

अस्पतालों में लेप्टोस्पायरोसिस नाम की बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे Rat Fever भी कहा जाता है. RAT FEVER बहुत खतरनाक बीमारी है. समय रहते अगर इसे नहीं पहचाना गया तो ये लिवर, किडनी और ब्रेन जैसे ऑर्गन को नुकसान पहुंचा सकता है, जिस वजह से इंसान की मौत भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Mumbai Rain : मुंबई में मानसून की मार के बाद बीमारियों का हमला, सड़क से लेकर अस्पतालों तक बीएमसी की युद्धस्तर पर तैयारी

maharashtra weather monsoon Mumbai Rain
Advertisment