Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, बदला इस्लामपुर का नाम

महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सांगली जिले की इस्लामपुर तहसील का नाम बदलकर ईश्वरपुर कर दिया है. केंद्र सरकार ने भी इस बदलाव को मंजूरी दे दी है.

महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सांगली जिले की इस्लामपुर तहसील का नाम बदलकर ईश्वरपुर कर दिया है. केंद्र सरकार ने भी इस बदलाव को मंजूरी दे दी है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Devendra Fadnavis Vs MVA Govt

महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार (4 नवंबर) को एक बड़ा फैसला लिया. सांगली जिले की इस्लामपुर तहसील का नाम अब ईश्वरपुर कर दिया गया है. राज्य कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव पास होने के बाद केंद्र सरकार ने भी इस बदलाव को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही इस्लामपुर अब आधिकारिक रूप से ईश्वरपुर कहलाएगा.

Advertisment

राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इस फैसले की जानकारी दी और केंद्र सरकार का आभार जताया. उन्होंने लिखा, ‘इस्लामपुर का नाम अब ईश्वरपुर होगा- ऐतिहासिक फैसला! यह स्थानीय नागरिकों की भावनाओं का सम्मान है.’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को धन्यवाद दिया.

लोगों की लंबे समय से थी यह मांग

आपको बता दें कि स्थानीय नागरिक कई सालों से इस्लामपुर का नाम बदलने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना है कि ‘ईश्वरपुर’ नाम इस क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को बेहतर ढंग से दर्शाता है. इस मांग को लेकर लोगों ने कई बार धरना, ज्ञापन और अभियान चलाए. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा और लोकसभा दोनों में इस विषय को बार-बार उठाया था.

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी जनता की इस मांग को केंद्र सरकार के सामने मजबूती से रखा था. अंततः गृह मंत्रालय ने इसे मंजूरी देकर लोगों की भावनाओं का सम्मान किया. इसके बाद क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बन गया है.

सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा फैसला

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ नाम बदलने का नहीं, बल्कि आत्मसम्मान की पुनर्स्थापना का प्रतीक है. इस्लामपुर नाम औपनिवेशिक काल में प्रचलित हुआ था, लेकिन क्षेत्र की पहचान सदियों पुरानी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ी है. इसलिए ‘ईश्वरपुर’ नाम को अधिक उपयुक्त माना जा रहा है.

पहले भी बदले जा चुके हैं कई शहरों के नाम

बताते चलें कि महाराष्ट्र में इससे पहले भी कई शहरों के नाम बदले गए हैं. औरंगाबाद अब छत्रपति संभाजीनगर, उस्मानाबाद का नाम धाराशिव, और अहमदनगर का नाम अहिल्यानगर रखा गया है.

यह फैसला न सिर्फ प्रशासनिक बदलाव है, बल्कि जनभावना और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक माना जा रहा है. सरकार का कहना है कि यह कदम स्थानीय लोगों की इच्छाओं का सम्मान करते हुए लिया गया है, जबकि विपक्ष इसे सांस्कृतिक राजनीति से जोड़कर देख रहा है.

यह भी पढ़ें- Maharashtra MCD Election: महाराष्ट्र नगर परिषद और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, 2 दिसंबर को मतदान

यह भी पढ़ें- Maharashtra: 11 एकड़ फसल बारिश में बर्बाद हुई, मुआवजा मिला 2.30 रूपये, किसान ने कहा- ये क्या मजाक है

Islampur Name Changed Islampur New Name Islampur name change to Ishwarpur Maharashtra News Update Maharashtra News today MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi
Advertisment