/newsnation/media/media_files/CxkeJ33NZ1GDROgh70LK.jpg)
महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार (4 नवंबर) को एक बड़ा फैसला लिया. सांगली जिले की इस्लामपुर तहसील का नाम अब ईश्वरपुर कर दिया गया है. राज्य कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव पास होने के बाद केंद्र सरकार ने भी इस बदलाव को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही इस्लामपुर अब आधिकारिक रूप से ईश्वरपुर कहलाएगा.
राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इस फैसले की जानकारी दी और केंद्र सरकार का आभार जताया. उन्होंने लिखा, ‘इस्लामपुर का नाम अब ईश्वरपुर होगा- ऐतिहासिक फैसला! यह स्थानीय नागरिकों की भावनाओं का सम्मान है.’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को धन्यवाद दिया.
🔸ऐतिहासिक निर्णय - ‘ईश्वरपूर’चा अभिमान!
— Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) November 4, 2025
इस्लामपूरचे नाव बदलून ‘ईश्वरपूर’ करण्यास केंद्र सरकारने मान्यता दिली असून हा जनतेच्या भावनांचा सन्मान करणारा ऐतिहासिक निर्णय आहे.
ही तेथील जनतेची गेल्या अनेक वर्षांपासूनची मागणी होती. स्थानिक लोकप्रतिनिधींनी हा विषय सातत्याने सभागृहात… pic.twitter.com/bd7FwHtYFY
लोगों की लंबे समय से थी यह मांग
आपको बता दें कि स्थानीय नागरिक कई सालों से इस्लामपुर का नाम बदलने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना है कि ‘ईश्वरपुर’ नाम इस क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को बेहतर ढंग से दर्शाता है. इस मांग को लेकर लोगों ने कई बार धरना, ज्ञापन और अभियान चलाए. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा और लोकसभा दोनों में इस विषय को बार-बार उठाया था.
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी जनता की इस मांग को केंद्र सरकार के सामने मजबूती से रखा था. अंततः गृह मंत्रालय ने इसे मंजूरी देकर लोगों की भावनाओं का सम्मान किया. इसके बाद क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बन गया है.
सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा फैसला
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ नाम बदलने का नहीं, बल्कि आत्मसम्मान की पुनर्स्थापना का प्रतीक है. इस्लामपुर नाम औपनिवेशिक काल में प्रचलित हुआ था, लेकिन क्षेत्र की पहचान सदियों पुरानी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ी है. इसलिए ‘ईश्वरपुर’ नाम को अधिक उपयुक्त माना जा रहा है.
Maharashtra Govt has issued a gazette and declared that Islampur in Sangli is now being named as Ishwarpur, and Islampur Nagar Parishad will be named as Urun Ishwarpur Nagar Parishad. This has been done after MHA has accepted the proposal of the state govt to change the names… pic.twitter.com/1GOvOSWcQ3
— ANI (@ANI) November 4, 2025
पहले भी बदले जा चुके हैं कई शहरों के नाम
बताते चलें कि महाराष्ट्र में इससे पहले भी कई शहरों के नाम बदले गए हैं. औरंगाबाद अब छत्रपति संभाजीनगर, उस्मानाबाद का नाम धाराशिव, और अहमदनगर का नाम अहिल्यानगर रखा गया है.
यह फैसला न सिर्फ प्रशासनिक बदलाव है, बल्कि जनभावना और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक माना जा रहा है. सरकार का कहना है कि यह कदम स्थानीय लोगों की इच्छाओं का सम्मान करते हुए लिया गया है, जबकि विपक्ष इसे सांस्कृतिक राजनीति से जोड़कर देख रहा है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra MCD Election: महाराष्ट्र नगर परिषद और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, 2 दिसंबर को मतदान
यह भी पढ़ें- Maharashtra: 11 एकड़ फसल बारिश में बर्बाद हुई, मुआवजा मिला 2.30 रूपये, किसान ने कहा- ये क्या मजाक है
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us