Maharashtra MCD Election: महाराष्ट्र नगर परिषद और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, 2 दिसंबर को मतदान, इस दिन आएंगे परिणाम

Maharashtra MCD Election: महाराष्ट्र स्टेट इलेक्शन कमीशन (SEC) की ओर से अगले चरण के स्थानीय निकाय चुनावों की तारीख़ों व प्रक्रिया का एलान कर दिया गया है.

Maharashtra MCD Election: महाराष्ट्र स्टेट इलेक्शन कमीशन (SEC) की ओर से अगले चरण के स्थानीय निकाय चुनावों की तारीख़ों व प्रक्रिया का एलान कर दिया गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
maharashtra election

Maharashtra MCD Election: महाराष्ट्र स्टेट इलेक्शन कमीशन (SEC) की ओर से अगले चरण के स्थानीय निकाय चुनावों की तारीख़ों व प्रक्रिया का एलान कर दिया गया है. जी हां महाराष्ट्र में होने वाले एमसीडी और पंचायत चुनाव की तारीखों से पर्दा उठ गया है. बता दें कि एसईसी के मुताबिक 2 दिसंबर को इन दोनों ही चुनाव के लिए मतदान होगा. जबकि 3 दिसंबर को इन चुनावों के नतीजे सामने आ जाएंगे. बता दें कि ये चुनाव सिर्फ नगर-परिषदों और नगर-पंचायतों तक सीमित हैं, महानगरपालिका व जिला परिषदों के चुनाव अभी घोषित नहीं हुए हैं. 

Advertisment

कब और कहाँ मतदान होगा?

- 2 दिसंबर 2025 को 246 नगर-परिषदों में मतदान होगा.

- 42 उन नगर-पंचायतों में भी चुनाव होंगे जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है.

- 10 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. 

- 17 नवंबर नामांकन की अंतिम तिथि है. 

- 18 नवंबर को नामांकन की जांच होगी

-  21 नवंबर तक बिना अपीली मामलों में

-  25 नवंबर तक अपीली मामलों में नाम वापस लिए जा सकेंगे.

- चुनाव चिन्ह का आवंटन 26 नवंबर को होगा. 

चुनाव में कितने मतदाता 

मतदाता सूची और केंद्र-प्रमाण व्यवस्था पर विशेष ध्यान है.  कुल लगभग 1.60 करोड़ मतदाता, और 13,155 मतदान केंद्र तैयार किए जाएंगे.  अध्यक्ष पद के लिए खर्च की सीमा 15 लाख रुपए, सदस्य पद के लिए 12 लाख रुपए तय की गई है. 

डबल स्टार्ट अलर्ट

बता दें कि चुनाव के लिए एक मोबाइल एप तैयार किया गया है जिसमें उम्मीदवारों-मतदाताओं की जानकारी होगी. इसके जरिए मतदाता-डुप्लीकेट की संभावना कम करने के लिए 'डबल स्टार अलर्ट' नामक टूल लागू होगा. ऐसे में कोई मतदाता दो स्थानों पर सूचीबद्ध पाया गया, तो मतदान के समय विशेष डिक्लेरेशन (घोषणा) ली जाएगी. 

चुनाव अधिकारी और कर्मियों की तैनाती भी पहले ही शुरू हो गई है. राज्य-भर में 288 चुनाव अधिकारी व 66,775 कर्मचारियों को काम सौंपा गया है.

क्यों ये चुनाव अभी-अभी हो रहे हैं?

इससे पहले SEC ने यह स्पष्ट किया है कि महाराष्ट्र में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं-के चुनाव काफी समय से लंबित थे. राज्य-उच्च न्यायालय व अन्य कानूनी प्रकरणों के कारण देरी हुई थी. इसी क्रम में SEC ने निर्धारित किया है कि न्य़ायपालिका व राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप चुनाव प्रक्रिया को समय-बद्ध व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करना ज़रूरी है.

MCD Election maharashtra
Advertisment