/newsnation/media/media_files/2025/08/28/vasai-virar-four-storey-building-collapsed-2025-08-28-09-15-11.jpg)
विरार हादसे में 14 लोगों की मौत
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई-विरार इलाके में बुधवार देर रात हुए एक भीषण हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया है. दरअसल, विरार ईस्ट स्थित रामाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा अचानक भरभराकर गिर पड़ा, जिसके नीचे एक चॉल भी दब गई. हादसा बुधवार की रात करीब 12:05 बजे हुआ, जब अधिकांश लोग सो रहे थे. एनडीआरएफ से मिली ताज़ा जानकारी के मुताबिक, अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में कोहराम मचा दिया है, वहीं मृतकों के परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
एनडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी, 20 लोगों के फंसे होने की आशंका
घटना की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ की दो टीमें, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचीं है. मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. अब तक 17 लोगों को मलबे से निकाला गया है जिनमें 14 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि आशंका जताई जा रही है कि करीब 15 से 20 लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं. बचाव दल भारी मशीनरी, गैस कटर और डॉग स्क्वॉड की मदद से ऑपरेशन को तेज़ी से अंजाम दे रहे हैं. राहत और बचाव कार्य में देरी न हो, इसके लिए आसपास के इलाकों की बिजली और गैस सप्लाई भी रोक दी गई है. इमारत के मलबे में अभी भी जिंदगी की तलाश जारी है.
बर्थडे पार्टी का जश्न बन गया मातम कि वजह
जानकारी के मुताबिक, उसी रात जब रामाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा अचानक ढहा, बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर एक मासूम का पहला जन्मदिन मनाया जा रहा था. जन्मदिन की खुशियां, बलून और केक सब कुछ नार्मल था. पर किसी ने नहीं सोचा था की जहां एक मासूम का पहला जन्मदिन मनाया जा रहा है वहीं पर इतने सारे लोगों की आखरी ख़ुशी दफ़न हो जाएगी. बताया जाता है की मौत के आंकड़े इतने ज़्यादा ना होते अगर बिल्डिंग में बर्थडे पार्टी नहीं चल रही होती.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: गुरेज सेक्टर में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी
ये भी पढ़ें: Maharashtra: वसई-विरार में चार मंजिला इमारत ढही, 15-20 लोगों के मलबे में फंसने की आशंका