/newsnation/media/media_files/2025/02/20/aJnhokGUy95n4pl3mD2V.jpg)
Manikrao Kokate (social media)
Manikrao Kokate: दिल्ली में सीएम पद के लिए रेखा गुप्ता ने शपथ ले ली है. इस समारोह में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार राजधानी पहुंचे. इस बीच उनके एक मंत्री को कोर्ट ने जेल की सजा सुनाई है. यह सजा नासिक जिला अदालत ने सुनाई है. एनसीपी नेता और मंत्री माणिकराव कोकाटे और उनके भाई सुनील कोकाटे को 2 साल जेल की सजा मिली है. वहीं 50 हजार रुपए जुर्माना भी देना होगा.
उन पर आरोप है कि 1995 में दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गई. उन पर धोखाधड़ी का आरोप था. इस याचिका को पूर्व मंत्री तुकाराम दिघोले ने दायर की थी. अब नासिक जिला न्यायालय ने माणिकराव कोकाटे के विरुद्ध फैसला सुनाया है.
कई धाराओं में केस दर्ज
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री तुकाराम दिघोले ने मामला दर्ज कराया था. इस मामले में माणिकराव कोकाटे के साथ उनके भाई सुनील कोकाटे के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था. मामला 30 साल पुराना है. यह 1995 में सामने आया था. अब नासिक जिला न्यायालय ने इस पर फैसला सुनाया है. कोकाटे पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. ऐसे में माणिकराव कोकाटे का मंत्री पद अब खतरे में है.
माणिकराव कोकाटे को मंत्री बनाएंगे: अजित
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सिन्नर विधायक माणिकराव कोकाटे शरद पवार के गुट के प्रत्याशी हैं. उन्होंने उम्मीदवार उदय सांगले को पराजित किया था. तब उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने यहां की जनता से यह वादा किया था कि अगर आप उन्हें चुनोगे तो वे माणिकराव कोकाटे को मंत्री बनाएंगे. बाद में अजित पवार ने अपना वादा निभाया.
दो अन्य को बरी कर दिया गया
दिघोले की शिकायत में कोकाटे और दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य अपराधों के तहत केस दर्ज किया गया था. इस दौरान अदालत ने कोकाटे और उनके भाई को दोषी ठहराया. वहीं दो अन्य को बरी कर दिया गया. मंत्री कोकाटे का कहना है कि उन्होंने केस को लेकर जमानत ले ली है. अब आदेश के खिलाफ अपील दायर करूंगा.
ये भी पढे़ं: Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता, 6 विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ
ये भी पढे़ं: दिल्ली की शालीमार बाग सीट का रोचक है इतिहास, रेखा के रूप में दूसरी बार दिया सीएम