/newsnation/media/media_files/2025/02/20/0lXSTYklixT0U12RpPhH.jpg)
शालीमार बाग से दूसरी बार CM बनने का गौरव प्राप्त करेंगी रेखा गुप्ता Photograph: (Social Media)
दिल्ली की राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ गया है. शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बन गई हैं. 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान पर रेखा गुप्ता ने बतौर सीएम शपथ ली. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रेखा गुप्ता को सीएम पद की शपथ दिलाई. वैसे तो यह आम शपथ समारोह जैसा ही था, लेकिन एक चीज तो इस समारोह को खास बना रही थी और वो थी शालीमार बाग. जी हां यह वो क्षेत्र है जहां दूसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री चुना गया है. रेखा गुप्ता ऐसी दूसरी प्रतिनिधि हैं जो इस क्षेत्र से राजधानी की कमान संभाल रही हैं. आइए जानते हैं कि उनसे पहले शालीमार बाग से किस नेता को बतौर सीएम चुना गया था.
रेखा गुप्ता से पहले कौन बना शालीमार बाग से सीएम
रेखा गुप्ता ने पहली बार विधायक बनते ही सीएम बनने का गौरव भी हासिल कर लिया है. लेकिन हम बात कर रहे हैं शालीमार बाग सीट की जिससे रेखा गुप्ता जीतकर इस मुकाम तक पहुंची हैं. बता दें कि रेखा से पहले इस सीट से दिल्ली की कमान संभालने वाले नेता का नाम है साहिब सिंह वर्मा. उन्होंने 1996 में इस सीट से जीत दर्ज की और दिल्ली के मुख्यमंत्री बने.
दिल्ली में चौथी महिला मुख्यमंत्री
बता दें कि रेखा गुप्ता ने महिला सीएम ब्रिगेड में भी अपना नाम दर्ज कर लिया है. वह दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं. उनसे पहले शीला दीक्षित, सुषमा स्वराज और आतिशी इस पद पर रह चुकी हैं.
#WATCH | BJP's first-time MLA Rekha Gupta takes oath as the Chief Minister of Delhi. Lt Governor VK Saxena administers her oath of office.
— ANI (@ANI) February 20, 2025
With this, Delhi gets its fourth woman CM, after BJP's Sushma Swaraj, Congress' Sheila Dikshit, and AAP's Atishi. pic.twitter.com/bU69pyvD7Y
रेखा गुप्ता का सफर
रेखा गुप्ता हरियाणा मूल की हैं और लंबे समय से दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं. बीजेपी की नेता के रूप में उन्होंने कई अहम पदों पर काम किया है. वह दिल्ली विश्वविद्यालय में भी छात्र राजनीति में सक्रिय रही थीं. उनकी छवि एक जमीनी नेता की है, जो जनता के मुद्दों को बारीकी से समझती हैं.
शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी
रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण के लिए रामलीला मैदान में भव्य तैयारियां की गई. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता और गणमान्य लोग शामिल हुए. समारोह को दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव दिखाया गया.
/newsnation/media/media_files/2025/02/20/fhPGtgwDAL6bq2BJWB5z.jpg)
कैबिनेट में कौन-कौन होगा शामिल?
रेखा गुप्ता के साथ उनकी कैबिनेट के छह अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. इस बार मंत्रिमंडल में नए चेहरों को मौका देने की संभावना है. दिल्ली की जनता को नई सरकार से काफी उम्मीदें हैं. शपथ लेने वालों में परवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, पंकज कुमार सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा और रवींद्र सिंह,
नई सरकार से क्या उम्मीदें?
रेखा गुप्ता की सरकार के सामने कई चुनौतियां होंगी. दिल्ली में प्रदूषण, जल संकट और ट्रैफिक जैसी समस्याओं के समाधान की उम्मीद की जा रही है. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सुधार लाने की आवश्यकता है. रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने से दिल्ली की राजनीति में नया मोड़ आ सकता है. जनता को उनसे नई नीतियों और योजनाओं की उम्मीद है. शालीमार बाग के लिए यह गर्व की बात है कि उसने एक बार फिर दिल्ली को मुख्यमंत्री दिया है.