/newsnation/media/media_files/2024/12/04/IknRWVTjdLPY0C2kccA3.jpg)
महाराष्ट्र की महिलाओं के लिए दिवाली से पहले खुशखबरी आई है. राज्य सरकार की मुख्यमंत्री ‘माझी लाडकी बहिण योजना’ की सितंबर माह की किस्त 10 अक्टूबर से पात्र महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जा रही है. अगले दो से तीन दिनों में यह राशि सभी पात्र महिलाओं के आधार लिंक्ड बैंक खातों में जमा हो जाएगी. महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति एस. तटकरे ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी.
आपको बता दें कि इस योजना के तहत 21 से 65 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को हर महीने सीधे उनके आधार लिंक बैंक खातों में 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारना है.
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना : महिला सक्षमीकरणाची अखंड क्रांती !
— Aditi S Tatkare (@iAditiTatkare) October 9, 2025
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजनेच्या सर्व पात्र लाभार्थ्यांना सप्टेंबर महिन्याचा सन्मान निधी वितरित करण्याच्या प्रक्रियेस उद्या पासून सुरुवात होत आहे. लवकरच योजनेतील सर्व पात्र लाभार्थ्यांच्या आधार संलग्नित… pic.twitter.com/6e3CgboGVL
ई-केवाईसी करना है अनिवार्य
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन महिलाओं ने अब तक e-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें तुरंत इसे पूरा करना होगा. बिना e-KYC के अगली किस्त नहीं मिलेगी. e-KYC करने के लिए महिलाएं निम्नलिखित कदम उठा सकती हैं:-
1. लाडकी बहिण योजना के पोर्टल पर जाएं और e-KYC विकल्प चुनें.
2. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरें.
3. आधार वेरिफिकेशन को मंजूरी दें और ‘मी सहमति आहे’ पर क्लिक करें.
4. OTP मोबाइल पर आएगा, उसे दर्ज करें.
5. बायोमैट्रिक प्रक्रिया पूरी कर e-KYC समाप्त करें.
यदि प्रक्रिया में कोई दिक्कत आती है, तो महिलाएं हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करके मदद ले सकती हैं.
योजना का महत्व और लाभ
‘माझी लाडकी बहिण योजना’ विशेष रूप से गरीब, विधवा, तलाकशुदा या आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं के लिए है. यह न केवल उन्हें आर्थिक मदद देती है, बल्कि उनके स्वास्थ्य, पोषण और सामाजिक स्थिति को भी मजबूत करती है.
2024 में शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक लाखों महिलाओं को लाभ मिल चुका है. सरकार ने योजना के लिए 46,000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है और भविष्य में और अधिक महिला लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
दिवाली पर खुशियों की सौगात
इस योजना की सितंबर किस्त दिवाली से पहले महिलाओं के खातों में आने से उनके घरों में खुशी की लहर दौड़ गई है. इससे महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, बल्कि समाज में उनका सम्मान भी बढ़ेगा.
सरकार की कोशिश है कि योजना के लाभ ग्रामीण और पिछड़े इलाकों तक तेजी से पहुंचें और और अधिक महिलाओं को आर्थिक सहायता मिल सके.
यह भी पढ़ें- PM Modi: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानें कब से शुरू होगी आवाजाही
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: क्या दिवाली से पहले किसानों को मिलेगी 21वीं किस्त की सौगात? जानें अपडेट