'देश में आधार मान्य, लेकिन बिहार में क्यों नहीं', मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर बोले तेजस्वी यादव
हाथ धोने का सही तरीका : हैंड वॉश के समय ‘सुमंक’ को अपनाएं और बीमारियों को कहें बाय-बाय
छोटी सी धनिया पत्त‍ी के फायदे बड़े-बड़े
17 मिनट के इंटीमेट सीन पर राम कपूर ने एकता को किया सपोर्ट, पहले माफी मंगवाना चाहते थे एक्टर
ओडिशा: सीएम माझी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के साथ किया वन महोत्सव का शुभारंभ
भारत में वाहनों की बिक्री जून में 4.84 प्रतिशत बढ़कर 20 लाख यूनिट के पार
डायबिटीज समेत इन बीमारियों का यमराज है ये फल, इसके एक नहीं अनेक हैं फायदे
ऐतिहासिक जीत पर कप्तान गिल को गर्व, कहा- पहला टेस्ट हारने के बाद हम घबराए नहीं थे
जेन स्ट्रीट मामले के बाद बोले सेबी चीफ; नए नियमों की नहीं, अधिक प्रवर्तन और निगरानी की आवश्यकता

Mahakumbh Stampede : प्रयागराज हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार लेने आ रही सबक, 2 साल बाद नास‍िक में होना है कुंभ

दो साल बाद महाराष्‍ट्र के नास‍िक में भी कुंभ होना है ज‍िसकी ज‍िम्‍मेदारी महाराष्‍ट्र के मंत्री ग‍िरीश महाजन के पास है. नास‍िक कुंभ में ऐसी घटना न हो और भीड़ को अच्‍छी तरह से न‍ियंत्रित क‍िया जा सके, इसके ल‍िए एक दल महाकुंभ में आ रहा है. 

दो साल बाद महाराष्‍ट्र के नास‍िक में भी कुंभ होना है ज‍िसकी ज‍िम्‍मेदारी महाराष्‍ट्र के मंत्री ग‍िरीश महाजन के पास है. नास‍िक कुंभ में ऐसी घटना न हो और भीड़ को अच्‍छी तरह से न‍ियंत्रित क‍िया जा सके, इसके ल‍िए एक दल महाकुंभ में आ रहा है. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
prayagraj  mahakumbh stampede

Mahakumbh 2025: प्रयागराज हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार लेने आ रही सबक, 2 साल बाद नास‍िक में होना है कुंभ Photograph: (Social Media)

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज मौनी अमावस्या के अवसर पर भगदड़ मची ज‍िसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए और कुछ की मरने की भी जानकारी सामने आ रही है. दो साल बाद महाराष्‍ट्र के नास‍िक में भी कुंभ होना है ज‍िसकी ज‍िम्‍मेदारी महाराष्‍ट्र के मंत्री ग‍िरीश महाजन के पास है. नास‍िक कुंभ में ऐसी घटना न हो और भीड़ को अच्‍छी तरह से न‍ियंत्रित क‍िया जा सके, इसके ल‍िए महाराष्‍ट्र सरकार से एक दल महाकुंभ में आ रहा है. 

Advertisment

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज मौनी अमावस्या के अवसर पर शाही स्नान का आयोजन था. इस शाही स्नान के दौरान भगदड़ मची और लगभग 15 श्रद्धालुओं की मौत होने की जानकारी है . इस दुर्घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार की एक टीम जिसमें मंत्री गिरीश महाजन और साथ ही कई बड़े आला अधिकारी 7 फरवरी को प्रयागराज जाएंगे. इस दौरान वह कुंभ क‍िस तरह सही तरीके से हो सके, इसकी जानकारी लेंगे. साथ ही महाकुंभ के दौरान हुए हादसे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार की ओर से महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के लिए सहायता की पूरी मदद करेंगे. 

ये भी पढ़ें:'दिल्लीवालों से किए गए सभी वादे समयसीमा में होंगे पूरे', करतार नगर की चुनावी रैली में बोले PM मोदी

2 साल बाद नास‍िक में होना है कुंभ 

2 साल बाद यानी की 2027 में महाराष्ट्र के नासिक में कुंभ का आयोजन होना है. और इस कुंभ की जिम्मेदारी मंत्री गिरीश महाजन के कंधों पर है इसीलिए प्रयागराज जैसी दुर्घटना नासिक में न घटने के लिए महाराष्ट्र सरकार अभी से प्रयत्न कर रहे हैं. महाकुंभ के अच्छे से अच्छे आयोजन के लिए पूरा प्रयास करेगी. ऐसा मंत्री गिरीश महाजन ने कहा है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, 500 रुपये में LPG सिलेंडर-300 यूनिट फ्री बिजली, जानिए और क्या

प्रयागराज के संगम तट पर मची भीषण भगदड़ 

बता दें क‍ि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में स्थित संगम तट पर एक भीषण भगदड़ मच गई. देर रात करीब 2 बजे बैरिकेडिंग टूटने से हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में कई श्रद्धालु घायल हो गए जिनमें से कई को गंभीर चोटें आईं. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है और उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर स्थिति की जानकारी ली है. 

ये भी पढ़ें: MP News: महाकुंभ की भगदड़ का मध्य प्रदेश तक असर, MP-UP बॉर्डर पर सख्ती, CM मोहन यादव ने की ये अपील

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Maharashtra News in hindi maharashtra news live Mahakumbh Mela 2025 Snan Dates Mahakumbh Mahakumbh 2025 mahakumbh at prayagraj Mahakumbh 2025 News in Hindi Mahakumbh 2025 Latest News Allahabad Mahakumbh mela Mahakumbh 2025 Live Updates Mahakumbh 2025 Stampede
      
Advertisment