'दिल्लीवालों से किए गए सभी वादे समयसीमा में होंगे पूरे', करतार नगर की चुनावी रैली में बोले PM मोदी

PM Modi Rally in Delhi: पीएम मोदी ने बुधवार को दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दिल्लीवालों से किए गए सभी वादों को समयसीमा में पूरा किया जाएगा, देश के साथ दिल्ली को भी विकसित किया जाएगा.

PM Modi Rally in Delhi: पीएम मोदी ने बुधवार को दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दिल्लीवालों से किए गए सभी वादों को समयसीमा में पूरा किया जाएगा, देश के साथ दिल्ली को भी विकसित किया जाएगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
modi rally in delhi

दिल्ली में पीएम मोदी की रैली (DD/ANI)

PM Modi Rally in Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के करतार नगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले महाकुंभ में मची भगदड़ पर दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा कि, 'चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले मैं महाकुंभ में जो हादसा हुआ है उस हादसे में हमें कुछ पुण्यात्माओं को खोना पड़ा है. कई लोगों को चोटें भी आई हैं. मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदन व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करना हूं.'

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि, "मैं यूपी सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हूं. मौनी अमावस्या की वजह से करोड़ों श्रद्धालु वहां पहुंचे हैं. कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावटें आई थीं लेकिन अब कई घंटों से सुचारू रूप से यात्री स्नान कर रहे हैं."

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'दिल्ली का ये क्षेत्र यमुना जी के तट पर बसा है इस इलाके में तो बाबा श्यामगिरि भी विराजते हैं. मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं.'

पीएम मोदी की रैली में उमड़ी भीड़

पीएम मोदी ने कहा कि, 'यहां का दृष्य दिल्ली का मूड बता रहा है, ये दिल्ली के जनादेश के दर्शन करा रहा है, दिल्ली कह रही है अब आपदा के बहाने नहीं चलेंगे. दिल्ली कह रही है अब आपदा के फर्जी वादे नहीं चलेंगे, दिल्ली कह रही है अब आपदा की लूट और झूठ नहीं चलेगा.

दिल्ली के लोग बीजेपी की ऐसी डबल इंजन सरकार चाहते हैं जो गरीबों के कल्याण और दिल्ली के विकास दोनों पर एक साथ काम करें. दिल्ली एक ऐसी सरकार चाहती है जो गरीबों के लिए घर बनाए, जो दिल्ली को आधुनिक बनाए, दिल्ली एक ऐसी सरकार चाहती है जो हर घर नल से जल पहुंचाए, टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए. इसलिए पूरी दिल्ली आज कह रही है पांच फरवरी आएगी, आपदा जाएगी, भाजपा आएगी.'

'सभी वादे पूरा करेगी बीजेपी'

पीएम मोदी ने कहा कि, 'दिल्ली बीजेपी ने एक शानदार संकल्प पत्र दिल्ली की जनता के चरणों में समर्पित किया है. इस संकल्प पत्र में दिल्ली की महिलाओं के लिए युवाओं के लिए, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए, दिल्ली के मध्यम वर्ग के लिए, ऑटो चलाने वालों के लिए, दुकानदारों के लिए, झुग्गी झोंपड़ी में रहने वालों के लिए. अच्छी योजनाएं लाने का दिल्ली की जनता को सार्वजनिक रूप से वादा किया है. दिल्ली में बनने वाली बीजेपी सरकार अपने वायदे पूरे करेगी.'

समयसीमा में पूरे होंगे सभी वादे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 8 तारीख के बाद दिल्ली में जो बीजेपी की सरकार बनेगी वो सारे के सारे वादे समयसीमा में पूरे किए जाएंगे. ये मोदी की गारंटी है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत के करोड़ों नागरिक विकसित भारत के संकल्प को लेकर दिन-रात जुटे हुए हैं. ये जरूरी है कि विकसित भारत की राजधानी भी एक विकसित देश का मॉडल शहर बने, क्या आज हमारी दिल्ली को लेकर जो बदहाली देखने को मिल रही है. उससे क्या हम कह सकते हैं कि दिल्ली एक आधुनिक देश की राजधानी है. 

PM modi Narendra Modi pm-modi-rally Delhi assembly Election Delhi Assembly Election 2025
      
Advertisment