Maharashtra Doctor Suicide: महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, मृतका की हथेली पर लिखा था नाम

Maharashtra Doctor Suicide: महाराष्ट्रा के सतारा जिले में महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Maharashtra Doctor Suicide: महाराष्ट्रा के सतारा जिले में महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
maharashtra doctor suicide

महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार Photograph: (ANI)

Maharashra Doctor Suicide: महाराष्ट्र के सतारा में  महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बनकर को गिरफ्तार किया है. प्रशांत बनकर पर ही महिला डॉक्टर को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है. महिला डॉक्टर की हथेली पर आरोपियों के नाम लिखे हुए थे. हालांकि, इस मामले का दूसरा आरोपी सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदाने अभी भी फरार चल रहा है. जिसपर महिला डॉक्टर से कई बार रेप करने का आरोप है. सतारा पुलिस ने इस भगोड़े सब-इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की हैं.

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें कि महाराष्ट्र के सतारा के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर आत्महत्या कर ली. महिला डॉक्टर ने मरने से पहले अपनी हथेली पर एक सुसाइड नोट लिखा था. जिसमें उसने पिछले पांच महीनों में पुलिस सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदाने और तकनीशियन पर बलात्कार और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. सुसाइड नोट में किया था रेप का दावा महिला डॉक्टर ने आत्महत्या करने से पहले अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा. जिसमें महिला डॉक्टर ने लिखा, "बदने ने मेरे साथ चार बार बलात्कार किया. उसने मुझे पांच महीने से ज़्यादा समय तक बलात्कार, मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार बनाया."

सीएम फडणवीस ने सतारा एसपी को फोन किया

इस घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सतारा के पुलिस अधीक्षक (SP) तुषार दोशी से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने सुसाइड नोट में नामजद सब-इंस्पेक्टर को निलंबित करने का आदेश दिया. एसपी दोशी ने कहा कि दोनों आरोपियों पर बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने कहा, "मृतका ने फलटण के एक होटल में कमरा बुक किया था. हालांकि, जब होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाज़ा खटखटाया और घंटी बजाई, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. कर्मचारियों को शक हुआ और उन्होंने दूसरी चाबी से दरवाज़ा खोला तो वह फंदे से लटकी हुई मिली. हमने आरोपियों का पता लगाने के लिए दो टीमें बनाई हैं."

सुसाइड नोट में किया था रेप का दावा

महिला डॉक्टर ने आत्महत्या करने से पहले अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा. जिसमें महिला डॉक्टर ने लिखा, "बदने ने मेरे साथ चार बार बलात्कार किया. उसने मुझे पांच महीने से ज़्यादा समय तक बलात्कार, मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार बनाया."

ये भी पढ़ें: इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर से हुई छेड़छाड़, मनचले बाइक सवार ने की शर्मनाक हरकत

ये भी पढ़ें: 'गठबंधन की दो पहचान, भ्रष्टाचार और परिवारवाद', खगरिया की रैली में RJD और कांग्रेस पर जमकर बरसे गृह मंत्री शाह

Satara Maharashtra Police doctor suicide MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi
Advertisment