'महागठबंधन की दो पहचान, भ्रष्टाचार और परिवारवाद', खगड़िया की रैली में RJD और कांग्रेस पर जमकर बरसे गृह मंत्री शाह

Amit Shah Rally in Khagaria: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के खगड़िया में एक चुनाव जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Amit Shah Rally in Khagaria: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के खगड़िया में एक चुनाव जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Amit Shah Home Minister

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Photograph: (ANI)

Amit Shah Rally in Khagaria: बिहार में चुनावी रैलियों का दौर जारी है. इस बीच शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के खगड़िया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. गृह मंत्री शाह ने कहा कि, आज से छठ  का महापर्व शुरू हो गया है. आज दुनियाभर में बिहार में नहाय खाय की विधि के साथ छठ का महापर्व शुरू हो गया है. इसके साथ ही गृह मंत्री बिहारवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी. शाह ने कहा कि मैं छठी मईया से प्रार्थना करता हूं कि हमारा बिहार हमेशा जंगलराज से मुक्त रहे.

Advertisment

बिहार जंगलराज से मुक्त रहे- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, बिहार जंगलराज से मुक्त रहे और यहां की कानून व्यवस्था मजबूत रहे. हमारी बहन बेटियां सुरक्षित रहें और बिहार आगे चलकर विकसित प्रदेश बने. शाह ने आगे कहा कि ये जो लड़ाई ये किसी को विधायक या मुख्यमंत्री बनाने के लिए चुनावी लड़ाई नहीं है. ये चुनाव निर्णय करने वाला है कि फिर से जंगलराज बिहार में लाना है या विकास का राज लाना है.

'लालू-राबड़ी की सरकार बिहार में जंगलराज लेकर आएगी'

शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार आई तो उसके साथ बिहार में जंगलराज भी आएगी. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो विकसित बिहार पूरे भारत में अपना डंका बजाएगा. अमित शाह ने कहा कि मैं बिहार वासियों से अपील करने आया हूं कि अपने वोट का सही इस्तेमाल करिए. उन्होंने कहा कि, जदयू, भाजपा, लोजपा, कुशवाह जी की पार्टी और हम पार्टी, हम पांच पांड़वों का गठबंधन एनडीए गठबंधन है इसको जिताइए.

नीतीश कुमार की सरकार में घटे अपराध- अमित शाह

गृह मंत्री शाह ने कहा लालू जी के बेटे बिहार में हत्या की बात कर रहे थे, डकैती-फिरौती की बात कर रहे थे. ये तो ऐसी बात है सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. शाह ने कहा कि लालू जी बीस साल के नितीश कुमार की शासन में हत्या में 20 प्रतिशत की कमी आई है. डकैती में 80 प्रतिशत की कमी आई है. फिरौती में 80 प्रतिशत की कमी आई है. शाह ने कहा कि नीतीश की बीस साल की सरकार में एक भी जघन्य नरसंहार नहीं हुआ है.

'डबल इंजन की सरकार बिहार को आगे ले जाने को तैयार'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, आपके शासन में हत्या, डकैती, फिरौती, नरसंहार रोज की बात बन गई थी. बिहार से इंडस्ट्री चली गई और बिहार को पिछड़ा बनाने का काम आपने किया. बिहार को बीस साल के नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने जंगलराज से मुक्ति दिलाई, परिवारवाद को समाप्त किया और हमने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम किया. शाह ने कहा कहा कि अब डबल इंजन की सरकार बिहार को आगे ले जाने के लिए तैयार है.

भ्रष्टाचार और परिवारवाद महागठबंधन की पहचान- अमित शाह

शाह ने कहा कि हमारी स्पष्ठ नीति है स्कूल कॉलेज में पढ़ाई, टाइम पर दवाई, खेत में सिंचाई और हर घर में पानी की सप्लाई ये चार सूत्रों पर हमारा बिहार आगे बढ़ने वाला है. गृह मंत्री ने कहा कि सामने वाला गठबंधन है उसकी दो पहचान हैं. भ्रष्टाचार और परिवारवाद. नीतीश कुमार बिहार के बेटे बेटियों को आगे बढ़ाना चाहते हैं और लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. सोनिया जी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं. बिहार के युवाओं जो अपने बेटे की चिंता करता है वो बिहार के बेटों की चिंता कर सकता है. शाह ने कहा कि बिहार के बेटा बेटी की चिंता नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ही कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Doctor Suicide: महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, मृतका की हथेली पर लिखा था नाम

Amit Shah Rally bihar-elections bihar-election Bihar Elections 2025 Bihar Election 2025
Advertisment