/newsnation/media/media_files/2025/10/25/australian-women-cricketer-harassed-in-indore-2025-10-25-13-55-33.jpg)
इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर से हुई छेड़छाड़, मनचले बाइक सवार ने की शर्मनाक हरकत Photograph: (Source - Social Media/X)
Australian Women Cricketer Harassed in Indore: इंदौर से भारत की मेहमान नवाजी पर दाग लगानी की खबर सामने आई है. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में महिला विश्वकप 2025 खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को आज यानि 25 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर के साथ इंदौर की सड़कों पर छेड़खानी का प्रकरण सामने आया है. एक बाइक सवार मनचले ने खिलाड़ी के साथ बदतमीजी की.
ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़
जानकारी के अनुसार यह घटना 24 अक्टूबर की सुबह 11 बजे की है. दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर अपने खरजाना रोड़ पर स्थित होटल रेडिसन ब्लू से करीब में एक कैफे में जा रहीं थीं. इसी दौरान सफेद शर्ट और टोपी पहने एक बाइक सवार ने तेज गति में आकर खिलाड़ी को छेड़ा और गलत तरीके से छुआ. इस घटना के बाद दोनों ही खिलाड़ी डर गईं और उन्होंने सीधा ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस से संपर्क किया.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
पूरे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन में दी गई. जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों खिलाड़ियों से फोन पर हाल चाल पूछा और पूरी घटना की जानकारी ली. सभी अधिकारी विदेशी खिलाड़ियों के साथ हुई इस शर्मनाक हरकत के बाद एक्शन में आ गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है, जिसका नाम अकील बताया जा रहा है. शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी स्थानीय निवासी ही है.
पुलिस ने दिया सख्त कार्यवाई का आश्वासन
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ हुई इस शर्मनाक हरकत ने इंदौर के साथ भारत की इमेज को धक्का लगाया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेते हुए सख्त से सख्त सजा देने का आश्वासन दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने भी पुलिस के साथ सहयोग दिखाया है. डैनी सिमंस ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मामले को संभाल रहीं है, यह सुरक्षा प्रोटोकॉल में बड़ी चूक भी है.
यह भी पढ़ें - "एक दिन में हीरो, एक दिन में जीरो", क्या वर्ल्ड कप 2027 तक खेलेंगे रोहित शर्मा? उनके जिगरी दोस्त ने दिया बयान
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: 236 रनों पर सिमटा ऑस्ट्रेलिया, हर्षित राणा ने लिए 4 विकेट, जानिए पारी में क्या-क्या हुआ
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: श्रेयस अय्यर हुए चोटिल, तो रोहित शर्मा ने किया कुछ ऐसा, लूट ली महफिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us