/newsnation/media/media_files/2025/10/25/ind-vs-aus-3rd-odi-australia-scored-236-runs-in-sydney-odi-2025-10-25-12-31-03.jpg)
IND vs AUS: 236 रनों पर सिमटा ऑस्ट्रेलिया, हर्षित राणा ने लिए 4 विकेट, जानिए पारी में क्या-क्या हुआ Photograph: (Source - Google/Internet)
IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बना दिए हैं. सिडनी में जारी मुकाबले में टॉस का सिक्का मिचेल मार्श के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया. अच्छी शुरुआत के बाद मिडल ओवर में पारी लड़खड़ाई, मैट रेनशॉ ने फिफ्टी जड़कर इनिंग संभाली. अंत में अपने निर्धारित 50 ओवर खेले बिना कंगारू टीम ने 236 रन बनाए.
पहले 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धमाकेदार शुरुआत की थी. पहले 10 ओवर में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की लय बिगाड़ कर रख दी. पहले विकेट के लिए दोनों के बीच सिर्फ 9.2 ओवर में 61 रन की साझेदारी हुई. मोहम्मद सिराज ने हेड को प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच आउट करवाया. उन्होंने 25 गेंदों में 29 रन की पारी खेली. वहीं अगले 5 ओवर में मिचेल मार्श भी 41 रन का योगदान देकर आउट हो गए.
मैट रेनशॉ ने जड़ी फिफ्टी
मैथ्यू शॉर्ट और मैट रेनशॉ की जोड़ी ने मिडल ओवर में दबाव नहीं आने दिया, दायें और बाएं हाथ के इन दोनों बल्लेबाजों के संयोग ने टीम इंडिया को परेशान किया. दोनों के बीच 36 रन की साझेदारि हुई, 23वें ओवर में शॉर्ट (30) आउट हुए. 34वें ओवर तक मैट रेनशॉ क्रीज पर टिके रहे, उन्होंने 58 गेंदों में 56 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके देखने को मिले. इसी सीरीज में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी के लिए यह पहला वनडे शतक था.
18 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 4 विकेट
183 के स्कोर पर एलेक्स कैरी (24) का विकेट गिरने के बाद अगले 18 रन के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने 4 बल्लेबाजों को गंवा दिया. इसी के चलते जो स्कोर 300 तक जा सकता था 236 रन तक ही रुक गया. हर्षित राणा 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे, वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट हासिल किए. जबकि मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला.
यह भी पढ़ें - विराट कोहली ने गोली की रफ्तार से जा रही गेंद को लपका, भारत को नुकसान से बचाया, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार देखी ऐसी बदकिस्मती
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: तीसरे ODI से क्यों बाहर हुए नीतीश कुमार रेड्डी? BCCI ने दिया अपडेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us