विराट कोहली ने गोली की रफ्तार से जा रही गेंद को लपका, भारत को नुकसान से बचाया, VIDEO वायरल

शॉर्ट ने स्क्वेर लेग की दिशा में स्वीप शॉट खेला. गेंद तेजी से बाउंड्री की तरफ जा सकती थी. लेकिन इस पोजीशन पर खड़े विराट कोहली ने गजब की फुर्ती दिखाई और दोनों हाथों से गेंद को लपक लिया.

शॉर्ट ने स्क्वेर लेग की दिशा में स्वीप शॉट खेला. गेंद तेजी से बाउंड्री की तरफ जा सकती थी. लेकिन इस पोजीशन पर खड़े विराट कोहली ने गजब की फुर्ती दिखाई और दोनों हाथों से गेंद को लपक लिया.

author-image
Mohit Kumar
New Update
गोली की रफ्तार से जाती गेंद पर झपटे विराट कोहली, पकड़ा गजब का कैच, वीडियो हुआ वायरल

गोली की रफ्तार से जाती गेंद पर झपटे विराट कोहली, पकड़ा गजब का कैच, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (Source - Social Media/Jio Hotstar)

Virat Kohli Catch in Sydney ODI: विराट कोहली ने सिडनी में जारी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले में एक शानदार कैच लपक कर धमाल मचा दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज आज यानि 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में तीसरा वनडे खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एक अच्छी शुरुआत के बाद उनकी पारी मिडल ओवर में लड़खड़ा रही है. जिसमें विराट कोहली ने एक लाजवाब कैच लपक कर अपना योगदान दिया. 

Advertisment

विराट कोहली ने लपका शानदार कैच 

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने मैथ्यू शॉर्ट को आउट किया. शॉर्ट ने स्क्वेर लेग की दिशा में स्वीप शॉट खेला. गेंद तेजी से बाउंड्री की तरफ जा सकती थी. लेकिन इस पोजीशन पर खड़े विराट कोहली ने गजब की फुर्ती दिखाई और दोनों हाथों से गेंद को लपक लिया. गेंद की स्पीड इतनी ज्यादा तेज थी कि पकड़ते ही विराट जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने आकर उन्हें शाबाशी दी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

अब बल्ले से दिखाना होगा जलवा 

फील्ड पर विराट कोहली ने मैथ्यू शॉर्ट का कैच लेकर टीम इंडिया को एक बड़े नुकसान से बचा लिया. लेकिन अब उन्हें बल्ले से भी जलवा दिखाने की जरूरत है. बता दें कि इस सीरीज में अबतक उनका खाता नहीं खुला है. पहले वनडे में विराट 8 गेंदों में शून्य पर आउट हुए थे, एडिलेड में 4 गेंदों का सामना कर एक भी रन नहीं बना पाए थे. 

यहां देखें वीडियो - 

ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे 

इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो, खबर लिखने तक 35 ओवर का खेल हो चुका है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना दिए हैं. मैट रेनशॉ 51 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं, उनके अलावा मिचेल मार्श (41), ट्रेविस हेड (29) और मैथ्यू शॉर्ट (30) को शुरुआत तो मिली लेकिन बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए. 

यह भी पढ़ें - "एक दिन में हीरो, एक दिन में जीरो", क्या वर्ल्ड कप 2027 तक खेलेंगे रोहित शर्मा? उनके जिगरी दोस्त ने दिया बयान

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार देखी ऐसी बदकिस्मती

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: तीसरे ODI से क्यों बाहर हुए नीतीश कुमार रेड्डी? BCCI ने दिया अपडेट

Virat Kohli Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi virat kohli news virat kohli news in hindi virat kohli news today virat kohli news hindi cricket news hindi today virat kohli catch Virat Kohli catch viral video
Advertisment