खौफनाक: बाप-बेटे ने मिलकर पड़ोसी की काटी गर्दन, फिर मुंडी के साथ थाने में किया सरेंडर

Maharashtra Crime News: नासिक से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पुलिस को भी हिलाकर रख दिया है. यहां पिता-पुत्र ने मिलकर अपने पड़ोसी की गर्दन काटकर हत्या कर दी. इसके बाद मुंडी लेकर थाने पहुंच गए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Nashik Murder Case

Nashik Murder Case Photograph: (social)

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक ऐसा हत्याकांड सामने आया है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. यहां एक युवक अपने बेटे के साथ मिलकर पड़ोसी की सिर धड़ से अलग कर बेरहमी से जान ले लेते हैं, फिर मुंडी लेकर थाने पहुंच जाते हैं. ये नजारा देख पुलिसवालों के भी पसीने छूट जाते हैं. फिलहाल, ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 

Advertisment

मीडिया एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि ये खौफनाक वारदात बुधवार सुबह की है. यहां डिंडोरी तालुका के नानाशी गांव में इसे अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान गुलाब रामचंद्र वाघमारे (35) के रूप में हुई है. वहीं गिरफ्तार आरोपी का नाम सुरेश बोके (40) है, लेकिन बेटे की पहचान उजागर नहीं की है और न ही उम्र का पता चला है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी सुरेश बोके और उसके बेटे ने अपने पड़ोसी गुलाब रामचंद्र वाघमारे पर कुल्हाड़ी और दरांती से हमला कर दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.  हद तो तब हो गई जब वारदात के बाद वे मृतक की मुंडी और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार लेकर नानाशी चौकी पुलिस चौकी पहुंच गए. ये मंजर इतना भयानक था कि पुलिसवाले भी हैरत में पड़ गए. 

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

इधर, स्थानीय लोगों को जब घटना के बारे में मालूम हुआ तो उन्होंने आरोपी पिता-पुत्र के घर को क्षतिग्रस्त कर डाला और उनकी कार को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया. सुरक्षा कारणों से स्थानीय पुलिस के साथ-साथ आस-पास के थानों के जवानों और राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) को भी गांव में तैनात किया गया है. 

लंबे समय से चला आ रहा था विवाद

अधिकारी ने बताया, 'शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी और पीड़ित पड़ोसी थे. दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. उन्होंने 31 दिसंबर को एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. अगले दिन, बोके ने अपनी बेटी को भागने में मदद करने के संदेह में वाघमारे की हत्या कर दी.'

यह भी पढ़ें: पेशाब करने से रोकने पर हो गई फायरिंग, जमकर हुए पथराव, महिला की मौत

विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने पीड़ित की 34 वर्षीय पत्नी मीनाबाई  द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बुधवार रात को पेठ पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (1) (हत्या), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 351 (2) (3) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया. फिलहाल, दोनों को सुरक्षा कारणों से डिंडोरी पुलिस को सौंप दिया गया. उन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति भी काबू में है.

यह भी पढ़ेंफिर एक साथ आ सकते हैं शरद-अजित, चाचा भतीजे के बीच मिट जाएंगी दूरियां!

maharashtra nashik Maharashtra Crime News Maharashtra Crime state news nashik news Maharashtra News in hindi state News in Hindi
      
Advertisment