logo-image

महाराष्ट्र में कोरोना से 105 लोगों ने 24 घंटे में तोड़ा दम, मरीजों की संख्या 57 हजार के करीब

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Corona Virus) से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. बुधवार को कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 105 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई.

Updated on: 28 May 2020, 12:16 AM

मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Corona Virus) से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. बुधवार को कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 105 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई. इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से राज्य में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1897 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 2190 और लोगों के संक्रमित होने के बाद कुल मामलों की तादाद 56,948 हो गई.

यह भी पढ़ेंः देश समाचार गर्मी और लू की चपेट में उत्तर भारत, दिल्ली में दूसरे दिन भी 47 डिग्री के पार रहा तापमान

अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है जब महाराष्ट्र में कोविड-19 बीमारी से 100 से ज्यादा मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई है. 32 मरीजों की मौत मुंबई में हुई है. उन्होंने बताया कि 105 मौत में से 39 पिछले दो दिनों में हुईं और 66 मौत 21 अप्रैल से 24 मई के दौरान हुई हैं. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण को मात देने के बाद 964 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. अबतक 17,918 मरीज ठीक हो चुके हैं.

देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 1.5 लाख के पार, दिल्ली में भी बढ़े मामले

राज्यों से कोरोना वायरस के 6,000 से ज्यादा मामले आने के साथ ही बुधवार को संक्रमित लोगों की संख्या 1.5 लाख से ज्यादा हो गई. सरकार ने कहा है कि संक्रमण से ठीक होने की दर अब 42 प्रतिशत से अधिक हो गयी है. वहीं, देशभर में मृतकों की संख्या भी बढ़कर 4,337 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 64,000 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी मिल चुकी है और 83,000 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंःविदेश समाचार भारत-चीन सीमा विवाद पर बोले US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप, दोनों देशों के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार

सुबह के अपडेट में मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे में संक्रमण के 6,387 मामले और 170 मौतों के साथ देशभर में संक्रमण के कुल मामले 1,51,767 हो गए हैं और कुल 4,337 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अब तक करीब 42.45 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.’’ राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सबसे अधिक 792 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या 15,257 हो गई. दिल्ली में मृतकों की संख्या 303 हो चुकी है.