Maharashtra News: लातूर में चल रही थी ड्रग्स फैक्ट्री , मुंबई पुलिस का कांस्टेबल निकला मास्टरमाइंड, 5 गिरफ्तार

Latur News: महाराष्ट्र के लातूर में पुलिस ने एक ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जिसका संचालन कोई अपराधी नहीं बल्कि खुद एक पुलिस कांस्टेबल कर रहा था.

Latur News: महाराष्ट्र के लातूर में पुलिस ने एक ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जिसका संचालन कोई अपराधी नहीं बल्कि खुद एक पुलिस कांस्टेबल कर रहा था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Police Constable involved in drugs

Representational Image Photograph: (Social)

Latur News: महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां ड्रग्स फैक्ट्री का संचालन कोई आम अपराधी नहीं बल्कि मुंबई पुलिस का एक कांस्टेबल कर रहा था. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने लातूर के चाकुर तहसील के रोहिना गांव में छापा मारकर इस अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान टीम ने 11 किलो 66 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Advertisment

DRI को यह जानकारी मुंबई में पहले पकड़े गए ड्रग्स तस्करी मामले के आरोपियों से मिली थी. पूछताछ में सामने आया कि लातूर में भी एक बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री संचालित हो रही है. इसी इनपुट के आधार पर टीम ने रोहिना गांव में छापा मारा और भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ-साथ ड्रग्स बनाने की मशीनें भी जब्त कीं.

यह भी पढ़ें: Mumbai Cyber Fraud: साइबर ठगी का शिकार हुए बॉलीवुड डायरेक्टर, साढ़े तीन लाख की लगी चपत, ऐसे बुना जाल

खेत में खड़ी कर रखी ड्रग्स की फैक्ट्री

इस मामले में DRI ने प्रमोद संजय केंद्रे नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो पेशे से मुंबई पुलिस में कांस्टेबल है. प्रमोद मूल रूप से लातूर का रहने वाला है और उसने अपने खेत में एक शेड बनाकर वहां पर यह ड्रग्स फैक्ट्री खड़ी कर दी थी. बताया जा रहा है कि वह पिछले चार महीनों से इस अवैध धंधे में सक्रिय था.

14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

प्रमोद के अलावा इस मामले में चार अन्य आरोपियों मोहम्मद शेख, जुबेर मापकर, आहद मेमन और अहमद खान को भी हिरासत में लिया गया है. ये सभी आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं और ड्रग्स निर्माण तथा सप्लाई में शामिल थे. सभी पांचों आरोपियों को चाकुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह के और कौन-कौन से सदस्य हैं और ड्रग्स की सप्लाई की चैन कहां तक फैली हुई है.

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: मुंबई में पकड़ा गया बंगाल का वांछित अपराधी, क्रिकेट बुक्की की हत्या में था मुख्य आरोपी

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: एक पेड़ ने बदल दी किसान की किस्मत, रातोंरात बना दिया करोड़पति

state News in Hindi state news MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi Latur News DRI Mumbai Police Maharashtra Crime News
Advertisment