पार्थ पवार कौन हैं, अजित पवार के बड़े बेटे की राजनीति, पुणे जमीन विवाद और राज्यसभा की अटकलों की पूरी कहानी!

Parth Pawar: महाराष्ट्र के 66 वर्षीय उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार सुबह विमान हादसे में निधन हो गया. इस दुखद घटना के बाद से प्रदेश की राजनीति हिली हुई है. इसी बीच उनके बेटे पार्थ पवार का नाम चर्चा में बना हुआ है, आइए उनके बारे में जानते हैं.

Parth Pawar: महाराष्ट्र के 66 वर्षीय उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार सुबह विमान हादसे में निधन हो गया. इस दुखद घटना के बाद से प्रदेश की राजनीति हिली हुई है. इसी बीच उनके बेटे पार्थ पवार का नाम चर्चा में बना हुआ है, आइए उनके बारे में जानते हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Parth Pawar

Parth Pawar

Parth Pawar Profile: पार्थ पवार महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ा एक जाना-पहचाना नाम हैं. 21 मार्च 1990 में जन्मे पार्थ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के प्रभावशाली दिवंगत राजनेता अजित पवार के बड़े बेटे हैं. वह मुंबई स्थित हस्साराम रिजुमल कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में ग्रेजुएट हैं. इसके बाद उन्होंने लंदन में भी 2 साल पढ़ाई की है. 

Advertisment

राजनीति से कितना गहरा नाता

पार्थ पवार पवार राजनीतिक परिवार से आते हैं और पुणे-बारामती क्षेत्र में युवा और संगठनात्मक राजनीति में सक्रिय रहे हैं. राजनीति के साथ-साथ वह कुछ कारोबारी गतिविधियों से भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने साल 2019 में राजनीति में कदम रखा. उन्होंने मावल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद उन्होंने अब तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है. वर्तमान में वह किसी भी निर्वाचित पद या पार्टी के बड़े ओहदे पर नहीं हैं. इसके अलावा वे सार्वजनिक जीवन में कम ही दिखाई देते हैं.

पुणे जमीन विवाद क्या था?

पुणे लैंड स्कैम या Mundhwa Land Deal Controversy) महाराष्ट्र की राजनीति में 2025 में बड़ा मुद्दा बना. यह मामला अमेडिया एंटरप्राइजेज एलएलपी से संबंधित था. दरअसल, पुणे के पॉश मुंधवा इलाके में करीब 40 एकड़ सरकारी जमीन थी जिसे महार वतन श्रेणी में रखा गया है. यह जमीन दलितों (महार समुदाय) के लिए आरक्षित मानी जाती है और कानूनन निजी हाथों में ट्रांसफर या बिक्री नहीं हो सकती. दावा था कि मई 2025 में इस जमीन को पार्थ पवार से जुड़ी कंपनी को सिर्फ 300 करोड़ में बेचा गया जबकि इसका बाजार मूल्य करीब 1800 करोड़ था. विवाद के बाद ये डील दो रद्द हो गई. लेकिन पार्थ पवार का किसी एफआईआर में नाम नहीं है. इस पूरे मामले में अजित पवार और पार्थ ने उन पर लगे आरोपों से इनकार किया था.

निजी जीवन में रहने वाले पार्थ पवार

जमीन सौदे के विवाद के बावजूद पार्थ पवार अब तक ज्यादातर निजी जीवन में ही रहे हैं और उन्होंने अपने पिता अजित पवार के लंबे राजनीतिक करियर से खुद को अलग रखा है. हालांकि, विमान हादसे में अजित पवार के अचानक निधन के बाद राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में पार्थ पवार और जय पवार की सार्वजनिक और पारिवारिक भूमिका पहले से ज्यादा देखने को मिल सकती है.

राजनीति में मची है उथल-फुथल

दरअसल, महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त उथल-फुथल मची हुई है. 28 जनवरी 2026 को एनसीपी नेता और उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मौत के बाद आज यानी शनिवार 31 जनवरी को शाम 5 उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले सकती हैं. इसी बीच उनके बेटे पार्थ पवार एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार के बारामती स्थित आवास पर पहुंचे हैं. संभावना जताई जा रही है कि पार्थ को राज्यसभा सीट मिल सकती है.

कैसे हुआ था हादसा

बता दें कि महाराष्ट्र के 66 वर्षीय उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार सुबह विमान हादसे में निधन हो गया. वह एक निजी विमान से मुंबई से बारामती जा रहे थे. विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

कलाई पर पहनी घड़ी से हुई थी पहचान

हादसे के समय अजित पवार बारामती में जिला पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए जा रहे थे. दुर्घटनाग्रस्त विमान एक निजी कंपनी का लियरजेट 45 था. इस विमान में कुल पांच लोग सवार थे. इनमें अजित पवार के साथ उनके निजी सुरक्षा अधिकारी विदिप जाधव, विमान परिचारिका पिंकी माली, पायलट कैप्टन सुमित कपूर और सह-पायलट शांभवी पाठक शामिल थे. हादसे के बाद अजित पवार के शव की पहचान उनकी कलाई में पहनी घड़ी से की गई. घटना के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: क्या जल्दबाजी में लिया गया फैसला? सुनेत्रा पवार आज डिप्टी सीएम बनेंगी, लेकिन शरद पवार बोले- मुझे कोई जानकारी नहीं

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में पहली महिला डिप्टी सीएम बनकर इतिहास रचेंगे सुनेत्रा पवार! 2 बजे NCP बैठक, शाम 5 बजे शपथ

maharashtra Sunetra Pawar
Advertisment