/newsnation/media/media_files/2026/01/30/sunetra-and-ajit-pawar-file-photo-2026-01-30-13-40-50.jpg)
sunetra and ajit pawar (File Photo)
महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार की मौत के बाद अब उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. हालांकि अभी पार्टी की ओर से किसी तरह का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, मगर आज शाम 5 बजे तक सुनेत्रा पवार शपथ ले सकती हैं. इसके लिए वह मुंबई पहले ही पहुंच चुकी हैं. हालांकि इससे पहले आज दो बजे वे एनसीपी की बैठक में शामिल होंगी. महाराष्ट्र विधानसभा और विधान परिषद में NCP के प्रतिनिधि बैठक करने वाले हैं. वे विधान भवन में एकत्र होंगे.
पहले दोनों गुटों के विलय के बारे में सोचना चाहिए-शरद पवार
इस दौरान शरद पवार का कहना है कि दोनों गुटों के विलय को लेकर चर्चा जारी थी. ऐसे में इस बारे में भी सोचना चाहिए था. भावी रणनीति पर चर्चा को लेकर बारामती में शरद पवार के निवास स्थान पर सुप्रिया सुले समेत अन्य नेताओं की बैठक हुई है. विलय को लेकर अजित और शरद पवार की 17 जनवरी को बैठक का एक वीडियो भी सामने आया है.
सुमेत्रा को दादा की जगह लाया जाए
NCP विधायक सना मलिक के अनुसार, 'आज सभी विधायकों को विधानभवन में बुलाया गया. हमें इसकी वजह नहीं बताया गया. मगर हमें यह पता है कि बैठक का मकसद विधानमंडल दल के नेता के लिए सुनेत्रा पवार के नाम को आगे बढ़ाना है. बीते दो दिनों से कार्यकर्ता और नेता यही मांग रहे थे कि उन्हें दादा की जगह लाया जाए और डिप्टी सीएम बनाया जाए.'
विधायक दल का नेता चुनी जा सकती हैं सुनेत्रा
इस दौरान NCP के नेताओं का कहना है कि राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार शनिवार को महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई जाएगी. सुनेत्रा ने 18 जून 2024 को राज्यसभा में आने से पहले 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. वे शनिवार को NCP विधायक दल की नेता हो सकती हैं. वहीं उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी.
ये भी पढ़ें: क्या जल्दबाजी में लिया गया फैसला? सुनेत्रा पवार आज डिप्टी सीएम बनेंगी, लेकिन शरद पवार बोले- मुझे कोई जानकारी नहीं
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us