/newsnation/media/media_files/2026/01/31/sharad-pawar-sunetra-pawar-2026-01-31-12-24-21.jpg)
शरद पवार और सुनेत्रा पवार Photograph: (X@PawarSpeaks/SunetraA_Pawar)
Sunetra Pawar Oath Taking Ceremony: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद अब उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार इस पद को संभालने वाली हैं. वे आज शाम महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगी. इस बीच एनसीपी (एसपी) चीफ शरद पवार का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उनके डिप्टी सीएम बनने के बारे में मुझे जानकारी नहीं है. इसे लेकर उनकी पार्टी ने फैसला किया होगा. ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया है?
क्या जल्दबाजी में लिया गया सुनेत्रा को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला?
दरअसल, राष्ट्रीवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख और अजित पवार के चाचा शरद पवार ने सुनेत्रा पवार के शपथ लेने की जानकारी नहीं होने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एनसीपी के दोनों गुटों के एक साथ आने की भी बात चल रही थी, और ये बातचीत सकारात्मक दौर में थी. हालांकि एनसीपी के दोनों गुटों के विलय से पहले अजित पवार का बारामती में हुए विमान क्रैश में निधन हो गया. शरद पवार ने ये भी कहा कि एनसीपी के विलय के बारे में मैं सीधे तौर पर शामिल नहीं था.
चार महीने से चल रही थी बातचीत- शरद पवार
उन्होंने कहा कि जयंत पाटिल और अजित पवार के बीच चार महीने से बातचीत हो रही थी. अजित पवार का मानना ​​था कि विलय 12 फरवरी को होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके भतीजे की विमान दुर्घटना में मृत्यु के बाद विलय की बातचीत फिलहाल रोक दी गई है. अब क्या होगा पता नहीं. ऐसे में माना जा रहा है कि एनसीपी के मर्जर की बात सामने आने की वजह से ही सुनेत्रा पवार को जल्द से जल्द डिप्टी सीएम बनाने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें: NCP का बड़ा दांव, सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री, पार्थ पवार को राज्यसभा में जगह!
अजित पवार के निधन के बाद थम गई विलय की चर्चा
क्योंकि अगर इसमें देरी होती तो एनसीपी के दोनों गुटों के विलय की चर्चा आगे बढ़ सकती थी और जल्द इसका एलान भी हो सकता था. लेकिन फिलहाल सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद मर्जर को लेकर चर्चाओं का दौर थम गया है. हालांकि शरद पवार ने कहा कि एनसीपी के दोनों गुटों के विलय को लेकर अंतिम निर्णय जयंत पाटिल ही करेंगे. यानी अगर मर्जर को लेकर दोबारा से बातचीत हुई तो शरद पवार की पार्टी की ओर से जयंत पाटिल फैसला लेंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us