/newsnation/media/media_files/2025/04/13/DPdlsFhyjo4ZrI96eEP1.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के कल्याण में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए विशाल गवली (35) ने तलोजा सेंट्रल जेल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली है. यह घटना रविवार तड़के करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, गवली ने जेल के टॉयलेट में तौलिए से फंदा लगाकर आत्महत्या की. शव मिलने के बाद पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के JJ अस्पताल भेज दिया गया है.
हालांकि, गवली के वकील संजय ढाकणे और उसके परिवार ने इस मौत को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि एक सुनियोजित साजिश हो सकती है. वकील और परिवार का आरोप है कि विशाल को पहले से ही जान का खतरा था, जिसके चलते जेल प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई थी. परिवार को शक है कि उसके साथ भी वैसा ही हुआ जैसा बदलापुर स्कूल केस के आरोपी अक्षय शिंदे के साथ हुआ था, जिसकी मुठभेड़ में मौत हुई थी.
ये है पूरा मामला
यह मामला दिसंबर 2024 का है, जब कल्याण के कोलसेवाड़ी इलाके से एक 12 वर्षीय बच्ची लापता हो गई थी. कुछ दिनों बाद उसका शव पास के बापगांव में मिला था. पुलिस जांच में विशाल गवली और उसकी पत्नी साक्षी गवली को गिरफ्तार किया गया था. आरोप था कि विशाल ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी, जबकि साक्षी ने शव को ठिकाने लगाने में मदद की थी. इस गंभीर मामले में महाराष्ट्र सरकार ने सीनियर वकील उज्ज्वल निकम को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया था. फरवरी 2025 में पुलिस ने 948 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दायर की थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
विशाल गवली की मौत के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. कल्याण की विधायक सुलभा गायकवाड़ ने कहा कि पीड़िता को इंसाफ मिल गया है. वहीं अन्य नेताओं ने कानून के तहत कड़ी सजा और जेलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की मांग की है. फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और आत्महत्या या हत्या की सच्चाई सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: मुंबई में पकड़ा गया बंगाल का वांछित अपराधी, क्रिकेट बुक्की की हत्या में था मुख्य आरोपी
यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime: कैंसर से पीड़ित नाबालिग से दुष्कर्म, कीमो ट्रीटमेंट में निकली गर्भवती, ये है पूरा मामला