Maharashtra: केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़ मामले में एक्शन, नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

Jalgaon News: महाराष्ट्र के जलगांव में केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी और उसकी सहेलियों के साथ छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. इस घटना में शामिल एक नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Jalgaon News: महाराष्ट्र के जलगांव में केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी और उसकी सहेलियों के साथ छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. इस घटना में शामिल एक नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Raksha Khadse

Raksha Khadse Photograph: (Social)

Maharashtra News: महाराष्ट्र के जलगांव में केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी और उसकी सहेलियों से छेड़छाड़ करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गये आरोपियों की पहचान अनिकेत भोई, किरण माली, अनुज पाटिल और एक नाबालिग के रूप में हुई है. 

Advertisment

यह भी पढें: Maharashtra Crime News: घर में ही बनाई जा रही थी ढाई करोड़ की मेफेड्रोन ड्रग्स, छापेमारी में पकड़ा गया आरोपी

कुल 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी का कहना है कि केंद्रीय मंत्री की बेटी और उसकी सहेलियों से छेड़छाड़ के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें अनिकेत भोई, किरण माली और अनुज पाटिल और एक नाबालिग शामिल हैं.  छेड़छाड़ के मामले में मुक्ताईनगर थाने में कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढें:  Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार को बड़ा झटका, NCP के चार विधायकों ने थामा शरद पवार का हाथ

कौन है मुख्य आरोपी 

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि अनिकेत भोई इस अपराध का मुख्य आरोपी है. मारपीट समेत उसके खिलाफ चार अलग-अलग मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दरअसल, 24 फरवरी को शुक्रवार रात कोथली गांव में संत मुक्ताई यात्रा चल रही थी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री खडसे की बेटी और उनकी कुछ सहेलियों के साथ छेड़छाड़ की गई. इस घटना के संबंध में शनिवार को मुक्ताईनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई. रक्षा खडसे के सुरक्षा गार्ड की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लिया. पुलिस के अनुसार, सभी सात आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि आरोपियों ने कथित तौर पर कई लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया था और उनके साथ मौजूद अंगरक्षकों से भी विवाद हुआ था.

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: शेयर बाजार में लाखों का हुआ नुकसान, परेशान युवक ने खुद को लगाई आग, अस्पताल में तोड़ा दम

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: 14 साल के छात्र को पड़ा दिल का दौरा, चंद सेकेंड में नाबालिग की मौत

maharashtra Maharashtra News in hindi jalgaon Maharashtra Crime News state news state News in Hindi
      
Advertisment