Maharashtra Crime News: घर में ही बनाई जा रही थी ढाई करोड़ की मेफेड्रोन ड्रग्स, छापेमारी में पकड़ा गया आरोपी

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां एक घर में ड्रग्स का निर्माण किया जा रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. 

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
palghar drugs seized

palghar drugs seized Photograph: (Social)

Palghar Crime News: महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीला पदार्थ मेफेड्रोन (MD) जब्त किया है. इसकी अनुमानित कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक ड्रग्स का निर्माण आरोपी अपने ही घर में करता था, जिस भी हिरासत में ले लिया गया है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पालघर के बोईसर इलाके में स्थित एक घर में अवैध रूप से नशीले पदार्थ बनाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया. इसके बाद शुक्रवार देर रात को दल बल के साथ छापेमार कार्रवाई की गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मेफेड्रोन सहित, ड्रग्स बनाने के उपकरण बरामद किये. 

पढ़ा लिखा है आरोपी

पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अमान मुराद है, जो केमिस्ट्री में पोस्ट-ग्रेजुएट) है. आरोपी ने अपने घर को ही ड्रग्स लैब बनाने का अड्डा बना रखा था. यहां पर वह अवैध रूप से मेफेड्रोन तैयार करता और बाजार में इसे खपाता था. 

NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई

पालघर के DSP विकास नाइक ने मीडिया को बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या आरोपी के कोई साथी भी थे, और वह किसे ड्रग्स सप्लाई कर रहा था तथा इसके लिए कच्चा माल कहां से लाता था.

पुलिस इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि पालघर और आसपास के इलाकों में ड्रग्स तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह आरोपी किसी बड़ी ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा था या अकेले ही यह गैरकानूनी कारोबार कर रहा था.

यह भी पढ़ें: Milkipur By Election Result: मिल्कीपुर चुनाव में जीत का परचम लहराने वाले कौन हैं चंद्रभानु पासवान?

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Maharashtra Crime News Palghar crime state news palghar state News in Hindi
      
Advertisment