Maharashtra News: 14 साल के छात्र को पड़ा दिल का दौरा, चंद सेकेंड में नाबालिग की मौत

Raigarh News: महाराष्ट्र के रायगढ़ से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां एक 14 साल के नाबालिग की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाबालिग को अचानक बेचैनी महसूस हुई, उसके बाद वह बेंच पर बैठा और फिर अचानक जमीन पर गिर पड़ा.

Raigarh News: महाराष्ट्र के रायगढ़ से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां एक 14 साल के नाबालिग की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाबालिग को अचानक बेचैनी महसूस हुई, उसके बाद वह बेंच पर बैठा और फिर अचानक जमीन पर गिर पड़ा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
heart attack

Demo pic Photograph: (Social)

Maharashtra News: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 14 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये मामला प्रसिद्ध थीम पार्क का है, जहां दिल का दौरा पड़ने से एक नगर निगम स्कूल के छात्र की जान चली गई. रिपोर्ट के मुताबिक मृतक छात्र  अन्य विद्यार्थियों के साथ घूमने गया था.

Advertisment

पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार को घटी, जब घनसोली में नवी मुंबई नगर निगम की ओर से संचालित स्कूल के विद्यार्थी खोपोली में इमेजिका थीम पार्क की एजुकेशनल टूर पर थे. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान आठवीं कक्षा के छात्र आयुष धर्मेंद्र सिंह को बेचैनी महसूस होने लगी और वह बेंच पर बैठ गया और फिर अचानक जमीन पर गिर पड़ा. 

सडन डेथ का मामला दर्ज

अधिकारी ने बताया कि छात्र को पार्क के कर्मचारियों और शिक्षकों की मदद से पार्क के अंदर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. फिर उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि सरकारी चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें पता चला कि लड़के की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. खालापुर पुलिस स्टेशन में सडन डेथ का मामला दर्ज किया गया है.

हार्ट अटैक आखिर क्या है

बता दें कि हार्ट अटैक तब होता है जब हार्ट की मांसपेशी को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती. यह आमतौर पर तब होता है जब हार्ट को ब्लड पहुंचाने वाली धमनियां (कोरोनरी आर्टरीज) किसी थक्का (ब्लड क्लॉट) या प्लाक (कोलेस्ट्रॉल जमाव) के कारण बंद हो जाती हैं.

ये हैं लक्ष्ण

सीने में दर्द या असहजता
यह दबाव, जकड़न, जलन, या भारीपन जैसा महसूस हो सकता है.
बांह, गर्दन, जबड़े, कंधे या पीठ में दर्द
सांस लेने में कठिनाई
ठंडा पसीना आना
अत्यधिक थकान या कमजोरी
चक्कर आना या बेहोशी महसूस होना

ऐसे रखें दिल की सेहत का ख्याल

दरअसल, बच्चों में बढ़ते हृदय रोगों और अचानक होने वाली मौतों को रोकने के लिए आपको नियमित स्वास्थ्य जांच करवाते रहना होगा. इसके साथ ही संतुलित आहार और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनानी होगी. मानसिक तनाव से बचने के लिए योग और व्यायाम को जीवनशैली में शामिल करना होगा.

MAHARASHTRA NEWS maharashtra state news Raigarh News state News in Hindi
      
Advertisment