/newsnation/media/media_files/2025/10/04/rain-alert-in-maharashtra-2025-10-04-09-30-35.jpg)
महाराष्ट्र में चक्रवार शक्ति से मच सकती है तबाही Photograph: (Social Media)
Cyclone Shakti: उत्तर भारत के साथ देश के ज्यादातर राज्यों में सितंबर में ही मानसून की विदाई हो गई. लेकिन अक्टूबर के शुरुआत में देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जिससे एक बार फिर से एहसास करा दिया कि वापसी से पहले भी मानसून तबाही मचा सकता है. इस सितंबर के आखिरी सप्ताह और अक्टूबर की शुरुआत में मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में जमकर बारिश हुई. जिसके चलते कई इलाके जलमग्न हो गए और खेतों में खड़ी किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गईं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है.
महाराष्ट्र में चक्रवात शक्ति की चेतावनी जारी
दरअसल, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के कुछ जिलों के लिए चक्रवात 'शक्ति' की चेतावनी जारी की है, जिसमें 3 से 7 अक्टूबर के बीच उच्च से मध्यम चक्रवात की चेतावनी दी गई है. आईएमडी के मुताबिक, यह चेतावनी मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए जारी की गई है. इस दौरान शनिवार और रविवार को उत्तरी महाराष्ट्र के तट पर 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, चक्रवात की तीव्रता के आधार पर हवा की गति बढ़ने की आशंका है. विभाग ने कहा कि समुद्र की स्थिति बहुत खराब है, 5 अक्टूबर तक उत्तरी महाराष्ट्र के तट पर समुद्र के अशांत रहने की उम्मीद है.
मछुआरों को समुद्र में ना जाने की अपील
इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के आंतरिक भागों, विशेष रूप से पूर्वी विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही घने बादलों के बनने और वातावरण में नमी के प्रवेश के चलते उत्तरी कोंकण के निचले इलाकों में बाढ़ आने की संभावना जताई गई है.
महाराष्ट्र सरकार ने तैयारियों के दिए निर्देश
वहीं महाराष्ट्र सरकार ने भी चक्रवात 'शक्ति' की चेतावनी के बाद तैयारियों के निर्देश जारी किए हैं. सरकार ने कहा है कि जिला प्रशासन को अपनी आपदा प्रबंधन प्रणालियों को सक्रिय करना चाहिए, तटीय और निचले इलाकों में नागरिकों के लिए निकासी योजनाएं तैयार करनी चाहिए. इसके साथ ही प्रशासन ने सार्वजनिक परामर्श जारी करने और मछुआरों को समुद्री यात्रा न करने की सलाह दी है. विभाग ने कहा है कि भारी बारिश के दौरान सुरक्षा बनाने चाहिए.
ये भी पढ़ें: IMD Weather Update: दिल्ली से लेकर बिहार तक जमकर होगी बारिश, जानें शनिवार को कहां कैसे रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें: Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में फिर से आया भूकंप, राजधानी इस्लामाबाद में घरों से बाहर निकले लगो, 4.5 रही तीव्रता