/newsnation/media/media_files/2025/10/04/rain-alert-today-2025-10-04-08-38-31.jpg)
दिल्ली-यूपी, बिहार में बारिश का अलर्ट Photograph: (Social Media)
IMD Weather Update: मानसून की वापसी के बाद भी दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में पिछले दिनों बारिश हुई. जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली. लेकिन अब दिल्लीवालों को फिर से उमस भरी गर्मी सता रही है. वहीं पहाड़ों पर भी अचानक से बारिश हो गई तो ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई. जिससे तापमान में थोड़ी सी गिरावट आई है. शुक्रवार को मनाली में जमकर बारिश हुई. भारत मौसम विभाग विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार को भी देश के कई राज्यों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
शनिवार को दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
सबसे पहले बात करते हैं राजधानी दिल्ली के मौसम के बारे में. दिल्ली-एनसीआर से मानसून की वापसी हो चुकी है. लेकिन इसके बाद भी दिल्ली में पिछले दिनों जमकर बारिश हुई. दशहर से एक दिन पहले और दशहरा वाले दिन हुई बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार यानी 4 अक्टूब को पूरे दिन राजधानी में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. जबकि सोमवार यानी 6 अक्टूबर को दिल्ली में झमाझम बारिश हो सकती है.
यूपी में भी बारिश का अलर्ट
वहीं यूपी में भी अलग-अलग जिलों में मौसम बदला हुआ दिखाई दे रहा है. इस बीच शनिवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गाय है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार यानी 4 अक्टूबर को बलिया, देवरिया और कुशीनगर गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, महाराजगंज और सिद्धार्थ नगर में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. जबकि 5 से 7 अक्टूबर (रविवार से मंगलवार) तक पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की संभावना है.
बिहार में जमकर बरसेंगे बदरा
वहीं बिहार में भी बारिश का असर दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार के कुछ जिलों में शनिवार (4 अक्टूबर) को भारी बारिश होने की आशंका है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार को राज्य के मधुबनी, दरभंगा और वैशाली में भारी बारिश हो सकती है. वहां पटना, मधेपुरा, अररिया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सारण, समस्तीपुर, सहरसा, गोपालगंज, सुपौल और सीवान में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
ऐसा रहेगा शनिवार को पहाड़ों पर मौसम
मौसम विभाग ने शनिवार को देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की आशंका है. आईएमडी के मुताबिक, शनिवार से मंगलवार तक जम्मू कश्मीर में कुछ स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है. विभाग ने 6 अक्टूबर के लिए उधमपुर, कठुआ और डोडा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उधर हिमाचल प्रदेश में भी अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका है. जबकि रविवार को चंबा, ऊना, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति कुल्लू और मंडी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है.
ये भी पढ़ें: Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में फिर से आया भूकंप, राजधानी इस्लामाबाद में घरों से बाहर निकले लगो, 4.5 रही तीव्रता