मुंबई में हाई अलर्ट: अग्निवीर से हथियार छुड़वाकर फरार संदिग्ध, नौसेना में मचा हड़कंप

नौसेना के आवासीय परिसर में ड्यूटी पर तैनात एक अग्निवीर जवान से एक अज्ञात व्यक्ति ने चकमा देकर INSAS राइफल, तीन मैगजीन और 40 जिंदा कारतूस लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि…

नौसेना के आवासीय परिसर में ड्यूटी पर तैनात एक अग्निवीर जवान से एक अज्ञात व्यक्ति ने चकमा देकर INSAS राइफल, तीन मैगजीन और 40 जिंदा कारतूस लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि…

author-image
Pankaj R Mishra
New Update
crime News

crime News

मुंबई के नेवी नगर, कुलाबा इलाके में 6 सितंबर की रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. नौसेना के आवासीय परिसर में ड्यूटी पर तैनात एक अग्निवीर जवान से एक अज्ञात व्यक्ति ने चकमा देकर INSAS राइफल, तीन मैगजीन और 40 जिंदा कारतूस लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि घटना के समय करीब 20 अग्निवीर जवान “रडार प्रोटेक्टर” की जिम्मेदारी निभा रहे थे. इसी दौरान नेवी यूनिफॉर्म पहने एक संदिग्ध व्यक्ति मौके पर पहुंचा और खुद को क्विक रिएक्शन टीम (QRT) का सदस्य बताते हुए जवान को ड्यूटी से मुक्त करने का झांसा देकर हथियार ले गया.

मुंबई में सर्च ऑपरेशन और हाई अलर्ट

Advertisment

घटना का खुलासा होते ही पूरे नेवी नगर में हड़कंप मच गया. नौसेना और मुंबई पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. संदिग्ध व्यक्ति की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आस-पास के इलाकों में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चल रहा है. चूंकि यह वारदात नौसेना के संवेदनशील क्षेत्र में हुई है, इसलिए पूरे मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी सुरक्षाबलों और खुफिया एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

नौसेना ने दी आधिकारिक प्रतिक्रिया

भारतीय नौसेना ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा,“06 सितंबर की रात मुंबई स्थित नौसेना के आवासीय परिसर में एक राइफल और कारतूस के गायब होने की घटना रिपोर्ट की गई. ड्यूटी पर तैनात एक जूनियर सेलर से नौसेना की वर्दी पहने एक अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से हथियार लेकर फरार हो गया. बाद में पता चला कि वह व्यक्ति भी मौके से गायब है.”

नौसेना ने इस मामले की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी (Board of Inquiry) का गठन किया है. इसके अलावा, मुंबई पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियां भी इस घटना की गहराई से जांच में जुटी हुई हैं.

खुफिया एजेंसियां अलर्ट, आतंकी कनेक्शन की जांच

खुफिया एजेंसियां इस घटना को सिर्फ एक साधारण चोरी नहीं मान रही हैं. INSAS राइफल और 40 जिंदा कारतूस गायब होने के कारण संभावित आतंकी खतरे की आशंका जताई जा रही है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियां, NIA, ATS और IB ने मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शहर के सभी संवेदनशील ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला केवल सुरक्षा चूक नहीं बल्कि किसी बड़ी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें- मुंबई के दहिसर में 24 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, एक की मौत, 18 घायल

यह भी पढ़ें- मुंबई के अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दो दिन पहले 34 मानव बम की मिली थी धमकी

Maharashtra News Update Maharashtra News today Crime news Maharashtra News in hindi MAHARASHTRA NEWS
Advertisment