मुंबई के दहिसर में 24 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, एक की मौत, 18 घायल

मुंबई के दहिसर में एक हाई-राइज बिल्डिंग की 24वीं मंजिल इमारत में आग लग गई. इस दौरान तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए.

मुंबई के दहिसर में एक हाई-राइज बिल्डिंग की 24वीं मंजिल इमारत में आग लग गई. इस दौरान तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए.

author-image
Mohit Saxena
New Update
mumbai fire

mumbai fire Photograph: (social media)

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के दहिसर में एक हाई-राइज इमारत की 24वें मंजिल में आग लगने की घटना पर काबू पा लिया गया. आग दोपहर 3 बजे के करीब लगी. लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. लोगों को रेस्क्यू करना शुरू किया गया. आग का स्तर लेवल II था. आग लगने पर कुल 36 लोगों को रेस्क्यू कराया गया. इसमें महिला पुरुष और बच्चे शामिल थे. उन्हें पास के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती किया गया. मुंबई नगर निगम की म्युनिसिपल फायर ब्रिगेड (MFB) के अनुसार, आग पर करीब तीन घंटे में शाम 6 बजकर 10 मिनट पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया. 

Advertisment

आग लगने पर कुल 36 लोगों को रेस्क्यू कराया गया. इसमें महिला पुरुष और बच्चे शामिल थे. उन्हें पास के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती किया गया. मुंबई नगर निगम की म्युनिसिपल फायर ब्रिगेड (MFB) के अनुसार, आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे का समय लगा. इसे शाम 6 बजकर 10 मिनट पर काबू पा लिया गया.  

अस्तपाल में दस लोग भर्ती कराए गए

इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. एक अपंग (डिसेबल्ड) लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं 5 अन्य का इलाज जारी है. नॉर्दन केयर अस्तपाल में दस लोग भर्ती कराए गए हैं. इसमें 4 वर्ष के बच्चे की हालत गंभीर है. प्रगति और शताब्दी अस्पताल में घायलों को भर्ती किया गया है. 

पुलिस घायलों की पूरी जानकारी जुटा रही

दहिसर पुलिस सभी अस्पतालों से घायलों की पूरी जानकारी जुटा रही है. इस तरह से उनकी सुरक्षा और इलाज तय किया जा सकेगा. अफसरों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. वक्त पर रेस्क्यू करने की वजह से बड़ी जनहानि टल गई. घायलों की देखभाल पर खास ध्यान दिया जा रहा है. 

स्थानीय लोगों ने क्या बताया? 

मीडिया से बातचीत के करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. आग लगते ही लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरू कर दिया गया.

Mumbai Fire case Mumbai Fire mumbai
Advertisment