Advertisment

महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन फडणवीस, शिंदे और पवार ने ली शपथ, आदित्य ठाकरे ने किया इनकार, जानें क्यों?

Maharashtra Assembly Special session: महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र 7 दिसंबर को शुरु हुआ. सत्र के पहले दिन सीएम फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने विधायक के रूप में शपथ ली.

author-image
Suhel Khan
New Update
Maharashtra Assembly Special Session

महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र (Maharashtra Vidhan Sabha)

Advertisment

Maharashtra Assembly Special session: महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शनिवार को शुरू होगा. पहले दिन देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार समेत कई विधायकों ने शपथ ली. हालांकि महाविकाश अघाड़ी के कई विधायकों ने शपथ लेने से इनकार कर दिया. जिनमें आदित्य ठाकरे का नाम भी शामिल है. बता दें कि 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र तीन दिन चलेगा. इस दौरान विधानसभा स्पीकर का भी चुनाव होगा. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई. 

प्रोटेम स्पीकर ने दिलाई शपथ

विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार और एकनाथ शिंदे को विधायक के रूप में शपथ दिलाई. उसके बाद नई सरकार में चुने गए प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों को विधायक पद की शपथ दिलाई. बता दें कि प्रोटम स्पीकर कालिदास कोलंबबकर  बीजेपी के वरिष्ठ विधायक हैं. राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई.

ये भी पढ़ें: Ajit Pawar: डिप्टी CM बनते ही अजित पवार को मिली बड़ी राहत, इनकम टैक्स ने 1000 करोड़ को किया रिलीज

आदित्य ठाकरे का शपथ लेने से इनकार

वहीं सदन की कार्यवाही के पहले दिन शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे शपथ लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि आज हमने फैसला किया है कि हमारे विजयी हुए विधायक शपथ नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि, "अगर यह जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया. हमें चुनाव में इस्तेमाल हुए ईवीएम पर संदेह है."

ये भी पढ़ें: अब इस राज्य के होटलों में नहीं रुक पाएंगे बांग्लादेशी, हिंदुओं पर हो रहे हमलों के बाद लिया कड़ा फैसला

अध्यक्ष पद के लिए ये नेता हैं दावेदार

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव सोमवार यानी 9 दिसंबर को होगा. विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार सबसे प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि राहुल नार्वेकर मंत्री बनना चाहते हैं. इसके चलते सुधीर मुनगंटीवार अध्यक्ष पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: एमएस धोनी की CSK को चैंपियन बनाएंगे टीम इंडिया से बाहर चल रहे ये 3 खिलाड़ी, एक T20I में लगा चुका है शतक

विधानसभा चुनाव में महायुति को मिला भारी बहुमत

महाराष्ट्र में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन को भारी बहुमत मिला. बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने राज्य की 288 सीटों में से 230 सीट पर शानदार जीत दर्ज की. सरकार में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया गया है. जबकि एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री का पद मिला है.

Ajit Pawar Eknath Shinde CM Devendra Fadanvis Maharashtra Assembly Session Maharashtra Assembly Special Session
Advertisment
Advertisment
Advertisment