Maharashtra: विंध्यवासिनी ग्रुप पर गिरी ED की गाज, 81.88 करोड़ की संपत्ति की अटैच, इसलिए हुआ एक्शन

Maharashtra ED Action: महाराष्ट्र में बैंक धोखाधड़ी मामले में विंध्यवासिनी ग्रुप के खिलाफ ईडी का एक्शन देखने को मिला है. इस ग्रुप के प्रमोटरों की 81.88 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है.

Maharashtra ED Action: महाराष्ट्र में बैंक धोखाधड़ी मामले में विंध्यवासिनी ग्रुप के खिलाफ ईडी का एक्शन देखने को मिला है. इस ग्रुप के प्रमोटरों की 81.88 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
ED Action on bank fraud case

ED Action Photograph: (news nation)

Mumbai News: महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में विंध्यवासिनी ग्रुप ऑफ कंपनीज और इसके प्रमोटरों की 81.88 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है. यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई है.

Advertisment

सीबीआई की प्राथमिकी बनी थी आधार

ईडी की मुंबई जोनल ऑफिस-II ने इस मामले में समूह के प्रमोटर विजय राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अजय आर. गुप्ता और उनके सहयोगियों को आरोपी बनाया है. ईडी की जांच की शुरुआत केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की मुंबई यूनिट द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर हुई थी. इसमें भारतीय दंड संहिता (IPC) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की कई धाराएं लगाई गई हैं.

SBI को करोड़ों का नुकसान

सीबीआई की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने बैंक अधिकारियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, लोन कंसल्टेंट्स और अन्य षड्यंत्रकारियों के साथ मिलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से फर्जी दस्तावेजों के सहारे लोन प्राप्त किए. यह लोन विभिन्न कंपनियों के नाम पर लिया गया था, जिसे बाद में ग़लत तरीकों से डायवर्ट कर निजी लाभ और अन्य गैर-कानूनी कार्यों में लगाया गया. इस धोखाधड़ी से एसबीआई को करीब 764.44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

42 करोड़ से ज्यादा का नकद निकाला

ईडी की जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी प्रमोटरों ने 50 से अधिक शेल कंपनियों के माध्यम से इन लोन की राशि को इधर-उधर कर कई संपत्तियां खरीदीं. इनमें कुछ संपत्तियां उनके खुद के नाम, कुछ उनके परिवारजनों और कई बेनामी नामों पर हैं. इतना ही नहीं, आरोपियों ने 42 करोड़ रुपये से ज्यादा का नकद निकाला था .

जांच में जुटी एजेंसी

इस मामले में ईडी ने मुख्य आरोपी विजय आर. गुप्ता को 26 मार्च 2025 को PMLA की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया था. वे इस समय न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी का कहना है कि जांच अभी जारी है और आने वाले समय में और भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. एजेंसी ने यह भी संकेत दिया है कि इस घोटाले से जुड़े और भी लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Mumbai: वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा MCA का स्टैंड अनावरण समारोह , सीएम फडणवीस और रोहित शर्मा होंगे शामिल

यह भी पढ़ें: Maharashtra: फिलीपींस में छुट्टियां मना रहे पालघर के दंपति की सड़क हादसे में मौत, ट्रक की टक्कर से गई जान

mumbai news ed ED Action Mumbai News In Hindi state news Mahrashtra news state News in Hindi
      
Advertisment