Mumbai News: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिलेगा जब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) कुछ नए स्टैंड और एक लाउंज का अनावरण करेगा. इस खास मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
एमसीए ने अपने बयान में जानकारी दी कि इस समारोह में शरद पवार स्टैंड, रोहित शर्मा स्टैंड, अजीत वाडेकर स्टैंड और पूर्व एमसीए अध्यक्ष अमोल काले की स्मृति में बनाए गए लाउंज का अनावरण किया जाएगा. एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक, संस्था के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व अध्यक्ष शरद पवार भी कार्यक्रम में भाग लेंगे.
कब लिया था निर्णय
बता दें कि एमसीए ने हाल ही में अपनी 86वीं वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया था कि वानखेड़े स्टेडियम के कुछ हिस्सों का नाम बदलकर महान खिलाड़ियों और योगदानकर्ताओं के नाम पर रखा जाएगा. इसके तहत दिवेचा पैवेलियन लेवल 3 को अब 'रोहित शर्मा स्टैंड', ग्रैंड स्टैंड लेवल 3 को 'शरद पवार स्टैंड' और ग्रैंड स्टैंड लेवल 4 को 'अजीत वाडेकर स्टैंड' के नाम से जाना जाएगा.
गौरवशाली रहा है रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर
एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, 'ये स्टैंड और लाउंज उन महान हस्तियों की विरासत को हमेशा जीवित रखेंगे जिन्होंने मुंबई क्रिकेट को मजबूत नींव दी.' हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर बेहद गौरवशाली रहा है. वह 2007 में भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे और बाद में 2024 टी20 विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाने वाले कप्तान भी बने. उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट, 273 वनडे और 159 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
पिछले साल बारबाडोस में टी20 विश्व कप जीत के बाद उन्होंने अपने टी20 करियर को अलविदा कह दिया था. उनकी क्रिकेट में उपलब्धियों को देखते हुए एमसीए द्वारा उनके नाम पर स्टैंड समर्पित करना उनके योगदान को एक बड़ी श्रद्धांजलि के रूप में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Board SSC 10th Result 2025: मंगलवार को जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक कर पाएंगे छात्र
यह भी पढ़ें: Maharashtra 12th Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, 91.88% पास हुए छात्र