Maharashtra Board SSC 10th Result 2025: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) 13 मई 2025 को माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित करेगा. परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org, sscresult.mahahsscboard.in और results.digilocker.gov.in पर जारी किए जाएंगे. रिजल्ट दोपहर 01:00 बजे घोषित किया जाएगा. उसके बाद छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं. आइए जानते हैं छात्र कैसे चेक कर सकते हैं एसएससी 2025 का रिजल्ट...
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परिणाम घोषित करने के लिए बोर्ड की ओर से सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसके बाद दोपहर 01:00 बजे से स्कोर चेक करने का ऑनलाइन लिंक एक्टिव हो जाएगा. मार्कशीट चेक करने के लिए छात्र को अपना रोल नंबर और मां का नाम दर्ज करना होगा. इस बार एसएससी बोर्ड परीक्षा में राज्य भर से करीब 16 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
छात्र ऐसे चेक कर सकते हैं एसएससी रिजल्ट-
-छात्र सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sscresult.mkcl.org पर जाएं.
-उसके बाद होम पेज पर एसएससी रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
-फिर अरोल नंबर और अपने मां का नाम आदि डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
-अब मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, आप चेक करें डाउनलोड भी कर सकते हैं.
छात्र एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं रिजल्ट-
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर या एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं. एसएमएस के जरिए रिजल्ट पाने के लिए छात्रों को MHSSC सीट नंबर टाइप कर 57766 पर भेजना होगा.