सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कौआ इंसानों की तरह बोलता नजर आ रहा है. यह कौआ लोगों को हैरान कर रहा है और कई सवाल भी खड़े कर रहा है. वीडियो में यह कौआ ‘काका’, ‘नाना’, ‘मामा’ जैसे शब्द बोल रहा है और लोगों से बातचीत करता दिख रहा है. यह अनोखा वीडियो महाराष्ट्र के पालघर से सामने आया है, जहां यह कौआ अपने घर के सदस्यों के साथ सहजता से बातचीत करता है.
क्या इंसानों की भाषा सीख सकता है कौआ?
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या वास्तव में कौआ इंसानों की भाषा सीख सकता है? वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो तोते, मैना और कुछ अन्य पक्षियों के पास ऐसी क्षमता होती है कि वे इंसानी आवाज की नकल कर सकते हैं. लेकिन कौओं को आमतौर पर इस तरह बोलते हुए नहीं देखा जाता, जिससे यह मामला और भी रोचक बन जाता है.
बता दें कि कौओं में भी सीखने और साउंड की कॉपी करने की क्षमता होती है, हालांकि यह क्षमता तोतों की तरह विकसित नहीं होती. कुछ रिसर्च बताते हैं कि अगर कौओं को लगातार किसी स्पेशल साउंड के संपर्क में रखा जाए, तो वे उसे दोहराने में सक्षम हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर की क्वालिफिकेशन MA Political Science, वायरल पर्ची ने खड़े कर दिए सवाल
वीडियो वायरल पर लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह कौआ पिछले जन्म में इंसान रहा होगा, जबकि कुछ इसे एक अद्भुत प्राकृतिक घटना बता रहे हैं. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह कौआ सच में इंसानी भाषा समझता है या केवल सुनी-सुनाई आवाजों की नकल कर रहा है. लेकिन इतना जरूर है कि इस वीडियो ने लोगों की जिज्ञासा बढ़ा दी है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं जारी हैं.
ये भी पढ़ें- आवारा कुत्तों के लिए बनाई गई है ‘जेल’, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो