/newsnation/media/media_files/2025/01/26/EIBGolO7jbvyR1LSoHPc.png)
CCTV: 13 मंजिली इमारत की तीसरी मंजिल से गिरा दो साल का मासूम, पड़ोसी ने नीचे दौड़कर बचाई जान Photograph: (Social media )
एक शख्स आराम से अपने घर के नीचे टहल रहा था कि तभी उसे दिखाई देता है कि एक बच्ची तीसरी मंजिल से गिरने वाली है. वह दौड़कर उस घर के नीचे जाते हैं और नीचे गिरती बच्ची को पकड़ने की कोशिश करते हैं. वह बच्ची को पकड़ तो लेते हैं लेकिन बच्ची नीचे गिर जाती है. यह घटना महाराष्ट्र में ठाणे के डोंबिवली की है जो सीसीटीवी में कैद हो गई.
दरअसल, ठाणे के डोंबिवली में एक 13 मंजिला बिल्डिंग की यह घटना है. इस बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर एक फैमिली रहती है जिसकी बच्ची बॉलकनी में बाहर खेल रहा था. तभी वह बच्ची नीचे गिरने लगती है. वहीं, बिल्डिंग के नीचे एक शख्स भावेश म्हात्रे घूम रहे थे कि तभी उनकी नजर पर इस घटना पर पड़ती है. वह तेजी से भागकर तीसरी मंजिल के नीचे पहुंचते हैं और गिरती बच्ची को थामने की कोशिश करते हैं लेकिन बच्ची उनके हाथ से फिसल जाती है.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh से Viral Girl Monalisa वापस पहुंची अपने घर, News Nation टीम को कहा-मेरी आईडी हैक हो गई
ऐसे हुआ हादसा
दो साल की बच्ची फिसल कर नीचे तो गिर जाती है जिससे वह मामूली रूप से जख्मी हो जाती है लेकिन बच्ची की जान बच जाती है. यह पूरा हादसा बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाता है. यही सीसीटीवी अब वायरल भी हो रहा है जिसे देखकर लोग भगवान का शुक्र मनाते दिखते हैं.
CCTV: 13 मंजिली इमारत की तीसरी मंजिल से गिरा दो साल का मासूम, पड़ोसी ने नीचे दौड़कर बचाई जान #cctv#viral#maharashtra#mumbai#ViralVideos#ShockingVideo#Shockingpic.twitter.com/vHL8u11iSo
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 26, 2025
बचाने वाले की हो रही प्रशंसा
यह भी बताया जा रहा है कि बच्ची 13वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की बालकनी में खेलते समय गिर गई थी. कुछ देर तक बालकनी के किनारे लटकी रही और फिर गिर गई. उसी समय म्हात्रे इमारत के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने बच्ची को बालकनी में लटके देखा. उसे देखकर वे दौड़ पड़े क्योंकि उन्हें हर हाल में बच्ची को बचाना था. सोशल मीडिया पर महात्रे के कार्य की सराहना हो रही है और सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने की योजना भी है.
ये भी पढ़ें:Mumbai: घायल बाइकर की मदद के लिए डिप्टी सीएम Eknath Shinde ने रोक दिया काफिला, की मदद