Bhiwandi factory fire: वलपाड़ा में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुचीं दमकल की दो गाड़ियां

Bhiwandi Factory Fire News: बताया जा रहा है कि आग लगने की इस घटना की वजह से आसपास के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. हादसे की भयावहता को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया है.

Bhiwandi Factory Fire News: बताया जा रहा है कि आग लगने की इस घटना की वजह से आसपास के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. हादसे की भयावहता को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Thane News: ठाणे जिले के भिवंडी स्थित वलपाड़ा इलाके में शनिवार सुबह एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने के साथ ही इलाके में अफरातफरी मच गई. गोदाम में रखे केमिकल के ड्रमों में लगातार ब्लास्ट हो रहे थे, जिससे आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गईं.

कितना भयानक था हादसा

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद इलाके में चारों तरफ धुएं का घना गुबार फैल गया. आसमान में उठता काले धुएं का गुबार इस हादसे की भयावहता को साफ दर्शा रहा था. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. हादसे की भयावहता को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया है.

हादसे में कितना नुकसान

जानकारी के मुताबिक, यह गोदाम रासायनिक पदार्थों के भंडारण के लिए इस्तेमाल किया जाता था. गोदाम के भीतर रखे ड्रमों में रसायन की मात्रा अधिक होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई. धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हादसे से बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

जारी है जांच

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी हैं. आग की तीव्रता को देखते हुए जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त दमकल गाड़ियों को भी बुलाया जा सकता है. साथ ही यह भी कहा गया है कि गोदाम में और कोई व्यक्ति फंसा है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.

कैसे लगी थी आग

स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. आग लगने के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन प्राथमिक रूप से माना जा रहा है कि केमिकल के असुरक्षित भंडारण और गर्मी के कारण यह हादसा हुआ होगा.

यह भी पढ़ें: Delhi Fire Broke Out: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, मंदिर में लगी आग, पुजारी की जिंदा जलकर मौत

यह भी पढ़ें: Hyderabad Fire: चारमीनार के पास कैसे लगी आग, चश्मदीदों ने बताई सच्चाई

Maharashtra News in hindi fire broke out bhiwandi state news state News in Hindi Bhiwandi fire
Advertisment