Hyderabad Fire: हैदराबाद में चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस में रविवार को आग लग गई. आग बहुत भीषण थी. हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है. दो बच्चे भी मृतकों में हैं. हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. जिस इलाके में अग्निकांड हुआ है, वहां आभूषणों की बहुत सारी दुकानें हैं. अधिकारियों की मुताबिक, आग लगने की सूचना रविवार सुबह साढ़े छह बजे मिली. लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए. मौके पर कई लोग बेहोश मिले. उन्हें शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.