/newsnation/media/media_files/2026/01/28/ajit-pawar-2026-01-28-10-09-01.jpg)
Ajit Pawar Death
Ajit Pawar Death: अजित पवार के अंतिम दर्शन के लिए विद्या प्रतिष्ठान में भीड़ उमड़ी है. कल सुबह 11:00 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. उनके अंतिम संस्कार के लिए तमाम तैयारियां हो रही हैं. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. केंद्रीय नेताओं के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, विपक्षी नेता उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे सहित सहित तमाम नेता उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बारामती आएंगे.
विद्या प्रतिष्ठान पवार परिवार की कर्मभूमि
बता दें, विद्या प्रतिष्ठान के ग्राउंड को अजीत पवार की कर्मभूमि कहा जाता है. ये पवार फैमिली की कर्मभूमि है और इसी ग्राउंड में अजीत पवार के अंतिम दर्शन के लिए समर्थक उमड़े हैं. अजित पवार के अंतिम दर्शन के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे सहित कई बड़े नेता पहुंचे थे.
इससे पहले जब दादा के शव को अस्पताल लाया गया तो वहां मौजूद कार्यकर्ता बहुत भावुक हो गए थे. वे फूट-फूटकर रो रहे थे. कार्यकर्ता बहुत दुखी थे. वे इस बात से दुखी थे कि सुबह छह से ही काम में जुट जाने वाला व्यक्ति आज शांत पड़ा है. चुस्त और फुर्तीला वह नेता, आज हिल तक नहीं पा रहा है.
सुबह नौ बजे से पहले ही क्रैश हो गया विमान, कुल पांच लोगों की मौत
बुधवार सुबह 8.45 बजे उनका विमान बारामती में क्रैश हुआ. विमान में तुरंत आग भी लग गई. ये सूचना जैसे ही उनके समर्थकों को मिली, सभी सन्न रह गए. वे तुरंत भागकर बारामती पहुंचे. अजित पवार के साथ उनका एक सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर की भी मौत हो गई. अजित पवार के निधन पर सरकार ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us