‘अब उससे कभी भी बात नहीं हो पाएगी’, अजित परिवार के साथ जान गंवाने वाली पिंकी के परिवार का फूटा दुख

अजित परिवार के साथ जान गंवाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पिंकी के पिता का कहना है कि अब उससे कभी भी बात नहीं हो पाएगी.

अजित परिवार के साथ जान गंवाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पिंकी के पिता का कहना है कि अब उससे कभी भी बात नहीं हो पाएगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pinki Mali Died in Baramati Plane Crash Family shares his Journey

Pinki Mali Father (ANI)

मेरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. मैं अब क्या ही बोलूं. मैंने टैक्सी चलाकर बच्चों को पढ़ाया. बड़ी बेटी को नर्स बनाया. छोटी बेटी को मॉडलिंग करनी थी लेकिन जब मैंने उससे दूसरा विक्लप पूछा तो उसने एयर होस्टेस कहा. मैंने उस दिन से एक-एक पाई जोड़ी और उसे एयर होस्टेस की पढ़ाई करवाई. मैंने उसका सपना पूरा किया. नौकरी में आने के बाद वह हमारा बहुत ख्यार रखती थी. पर अब सबकुछ खत्म हो गया है…..ये कहना है कि शिवकुमार माली का. शिवकुमार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ बारामती प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली के पिता हैं. 

Advertisment

अधूरा रह गया पिंकी का वादा 

पिंकी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने आज उनसे बात करने का वादा किया था. उसके पिता इस बात पर रो पड़े कि अब उनकी बातचीत अब कभी नहीं हो सकती है. विमान हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है. शिवकुमार ने कहा कि पापा मैं बुधवार को डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ बारामती जाऊंगी. उन्हें वहां छोड़ने के बाद मैं नांदेड़ जाऊंगी और वहां होटल पहुंचकर आपसे बात करूंगी. 

राष्ट्रपति-मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं के साथ उड़ान भर चुकी थी पिंकी 

शिवकुमार का कहना है कि पिंकी इससे पहले राष्ट्रपति और मुख्यमंत्रियों सहित कई राजनीतिक नेताओं के साथ विमान में उड़ान भर चकी थी. चौथी बार वह अजित पवार के साथ जा रही थी. 

अब जानें हादसे की पूरी घटना

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बुधवार को निधन हो गया. बुधवार को सुबह 8.45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका प्लेन क्रैश हो गया था. वे 66 साल के थे. पवार के साथ उनका एक सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर सहित पांच लोगों की मौत हुई है. 

तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बारामती पहुंच गए हैं. उन्होंने स्कूलों की छुट्टी और तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. सुबह 11 बजे बारामती में पवार का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अजित के चाचा शरद पवार, पत्नी सुनेत्रा, दोनों बेटे और बहन सुप्रिया सुले बारामती पहुंच गए हैं. 

Advertisment