/newsnation/media/media_files/2025/09/07/ganesh-visarjan-2025-09-07-13-08-47.jpg)
मुंबई में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा Photograph: (Social Media)
Maharashtra News: भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही दस दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव समाप्त हो गया मायानगरी मुंबई में 18 हजार से अधिक गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इस दौरान रविवार सुबह मुंबई में एक हादसा हो गया. दरअसल, गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान करंट उतरने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. ये हादसा साकीनाका इलाके में हुई. जहां रविवार सुबह भारी संख्या में लोग भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए पहुंचे थे.
कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, ये हादसा मुंबई के साकीनाका इलाके के खैरानी रोड पर रविवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे हुआ. जब एक लटका हुआ बिजली का तार गलती से गणपति की मूर्ति को छू गया, जिससे मूर्ति में करंट उतर आया. इससे वहां मौजूद छह श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए. एक अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के निजी चिकित्सा केंद्रों में पहुंचाया. जबकि एक श्रद्धालु को नगर निगम द्वारा संचालित सेवन हिल्स अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बीनू सुकुमारन कुमारन (36) के रूप में की गई है.
घायलों की भी हुई पहचान
एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए पांच लोगों की भी पहचान कर ली गई है. घायलों में सुभांशु कामत (20), तुषार गुप्ता (20), धर्मराज गुप्ता (49), करण कनौजिया (14) और अनुष गुप्ता (6) शामिल हैं. जिनका पैरामाउंट अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
विसर्जन के दौरान पालघर में भी हुआ हादसा
बता दें इससे पहले रविवार को भी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान एक हादसा हुआ था. दरअसल, रविवार को पालघर इलाके में भी भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन करने पहुंचे थे. इसी दौरान तीन लोग नदी में बह गए. हालांकि समय रहते गोताखोरों ने उन्हें निकाल लिया. जिससे उनकी जान बच गई. बता दें कि गणेश महोत्सव 10 दिन तक चलता है इस दौरान घर-घर में भगवान गणेश विराजते हैं. इस साल गणेश महोत्सव की शुरुआत 27 अगस्त को हुई थी. जबकि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन 6 सितंबर को किया गया.
ये भी पढ़ें: मुंबई में सुरक्षा के अभेद्य घेरे में शनिवार को होगा विसर्जन, BMC ने की ऐतिहासिक तैयारी
ये भी पढ़ें: Ganpati Visarjan 2025: Mumbai में बप्पा की भव्य विदाई, देखें वीडियो