मुंबई में सुरक्षा के अभेद्य घेरे में शनिवार को होगा विसर्जन, BMC ने की ऐतिहासिक तैयारी

मुंबई एक बार फिर बप्पा की विदाई के लिए सज-धजकर तैयार है। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर इस बार शहर में लगभग 2 लाख गणेश मूर्तियों का विसर्जन होना है

मुंबई एक बार फिर बप्पा की विदाई के लिए सज-धजकर तैयार है। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर इस बार शहर में लगभग 2 लाख गणेश मूर्तियों का विसर्जन होना है

author-image
Pankaj R Mishra
New Update
Mumbai ganeshotsav

मुंबई एक बार फिर बप्पा की विदाई के लिए सज-धजकर तैयार है। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर इस बार शहर में लगभग 2 लाख गणेश मूर्तियों का विसर्जन होना है, जिनमें 12,000 से अधिक सार्वजनिक मंडल और हजारों घरों की मूर्तियाँ शामिल हैं। श्रद्धा, उल्लास और भावनाओं का संगम हर गली, हर चौक पर साफ झलकता है। भक्तों की आँखों में विदाई की नमी है, लेकिन दिलों में बप्पा के अगले साल फिर आने की उम्मीद भी। इस बार विशेष बात यह है कि विसर्जन के दौरान सुरक्षा, सुविधा और पर्यावरण—तीनों पर मुंबई पुलिस और BMC की ऐतिहासिक तैयारियाँ देखने को मिलेंगी।

सबसे बड़ा उत्सव, सबसे भव्य तैयारी

Advertisment

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने इस साल गणेश विसर्जन के लिए अब तक की सबसे बड़ी व्यवस्था की है। शहरभर में 288 कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं, जो पिछले साल के 204 तालाबों से लगभग 40% अधिक हैं। गिरगांव चौपाटी, जुहू बीच, दादर, वर्सोवा और मढ़ आइलैंड जैसे समुद्री तटों पर लाइफगार्ड्स, रेस्क्यू बोट्स और मोटरबोट्स तैनात हैं। इसके अलावा, उपनगरीय इलाकों—चेंबूर, मुलुंड, अंधेरी और दहिसर में भी विशेष विसर्जन केंद्र बनाए गए हैं। भक्तों की सुविधा के लिए 236 मेडिकल सेंटर, 115 एम्बुलेंस, 2,178 लाइफगार्ड्स और 307 विशेष गाड़ियाँ तैयार की गई हैं। BMC की यह तैयारी न सिर्फ सुरक्षा को मजबूत बनाती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।

सुरक्षा का अभेद्य घेरा बना मुंबई

मुंबई पुलिस ने इस बार गणेश विसर्जन को लेकर “अभेद्य सुरक्षा घेरा” तैयार किया है। पूरे शहर में 17,600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिनमें 15,000 कांस्टेबल, 2,600 अधिकारी, बम निरोधक दस्ते (BDDS), K-9 डॉग स्क्वॉड और माउंटेड पुलिस यूनिट्स भी शामिल हैं। सुरक्षा निगरानी के लिए 11,000 CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जबकि ड्रोन सर्विलांस भी तैनात रहेगा। प्रमुख विसर्जन स्थलों पर 245 कंट्रोल रूम, 129 वॉच टावर, 42 क्रेन्स और 56 मोटरबोट्स लगाए गए हैं। भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति से निपटने के लिए 138 सर्चलाइट्स, 6,188 फ्लडलाइट्स और 197 अस्थायी टॉयलेट्स की व्यवस्था की गई है। इस बार मुंबई पुलिस, BMC और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर चार स्तर की सुरक्षा तैयार की है।

पर्यावरण जागरूकता और सुरक्षित विसर्जन

मुंबई में इस बार इको-फ्रेंडली विसर्जन पर जोर है। सातवें दिन तक ही 54,353 गणेश मूर्तियों का विसर्जन हो चुका है, जिसमें से 47,817 घरों की मूर्तियाँ, 1,323 सार्वजनिक मंडलों की मूर्तियाँ और 5,213 गौरी मूर्तियाँ शामिल हैं। खास बात यह है कि इस बार Plaster of Paris (PoP) की मूर्तियों में 15% की कमी आई है और भक्त मिट्टी व पुनः प्रयोज्य सामग्रियों से बनी मूर्तियों को प्राथमिकता दे रहे हैं। BMC ने निमाल्य इकट्ठा करने के लिए 307 खास गाड़ियाँ लगाई हैं, ताकि आसानी से कचरा अलग-अलग किया जा सके। श्रद्धा और पर्यावरण संरक्षण का यह संगम मुंबई को एक नई दिशा दे रहा है। बप्पा की विदाई इस बार सिर्फ भक्ति का पर्व नहीं, बल्कि जिम्मेदारियों का उत्सव भी बन गया है।

Mumbai Ganeshotsav 2025 maharashtra
Advertisment