/newsnation/media/post_attachments/images/2021/04/23/palgharcovidcenter-39.jpg)
मुंबई से सटे विरार के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, 13 मरीजों की मौतम( Photo Credit : फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक बड़ी अनहोनी हुई है. पालघर के विरार में एक कोविड अस्पताल में देर रात भीषण आग लग गई. इस घटना में 13 मरीजों की झुलसकर मौत हो गई है. हालांकि 6 मरीजों को बाहर निकाल लिया गया, जिन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि आग अस्पताल के आईसीयू में लगी थी. विरार के विजय वल्लभ अस्पताल में यह घटना हुई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 1 मई तक लागू हुआ लॉकडाउन, जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद?
बताया जा रहा है कि मुंबई से सटे पालघर के विरार में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग रात 3 बजकर 13 मिनट पर आग लगी थी. अस्पताल के ICU में यह आग लगी थी. बताया जा रहा है कि अस्पताल के आईसीयू वार्ड से कुछ आग जैसा गिरा था और फिर चंद मिनटों में आग फैल गई. अस्पताल में आग लगने की वजह से अफरातफरी मच गई. भाग दौड़ के बीच आईसीयू में भर्ती 13 मरीजों की झुलसकर मौत हो गई. हालांकि 6 मरीजों का निकाल लिया गया.
#UPDATE 13 people have died so far in fire at COVID hospital in Virar, in Vasai Virar municipal limits, Palghar district
— ANI (@ANI) April 23, 2021
(Earlier visuals)#Maharashtrapic.twitter.com/KHTiSqbLMY
यह भी पढ़ें: LIVE: कोरोना पर पीएम मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग
आनन फानन में सूचना दमकल विभाग को दी गई. जानकारी मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. करीब 3 घंटों की मशक्कत के बाद अस्पताल में लगी आग पर काबू पाया जा सका. फायर ब्रिगेड ने सुबह करीब 5 बजकर 20 मिनट पर आग बुझा ली. अस्पताल में यह आग कैसे लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. अस्पताल में आग की सूचना पर जिले के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- मुंबई से सटे पालघर के विरार में दर्दनाक घटना
- कोविड अस्पताल के आईसीयू में लगी भीषण आग
- आग में झुलस कर 13 मरीजों की हुई मौत